चुनाव आयोग ने शाहजहांपुर के 8 पोलिंग बूथ पर दोबारा मतदान का आदेश दिया है. इन बूथ पर सोमवार को सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक मतदान होगा. इसके अलावा हमीरपुर के एक और आगरा के एक मतदान केन्द्रों पर छह मई पुनर्मतदान होगा. मुख्य निर्वाचन अधिकारी एल. वेंकटेश्वर लू ने बताया कि शाहजहांपुर लोकसभा सीट के जलालाबाद (132) के सेठ सियाराम इंटर कालेज जलालाबाद (289) कमरा नंबर-3, तिलहर (133) के एल.वी.जे.पी. इंटर कालेज (68) कमरा नंबर-4 तथा प्राथमिक पाठशाला रहदेवा (327), पुवायां (134) के जूनियर हाईस्कूल पुवायां (368) तथा सरस्वती शिशु मंदिर विवेकानन्द (351) के साउथर्न कमरा, ददरौल (136) के प्राथमिक पाठशाला नगला बनवारी (140), प्राथमिक पाठशाला रामखेड़ा (255) तथा प्राथमिक पाठशाला कटिया रज्जब (371) में 6 मई को फिर से मतदान होगा.
Election Commission orders re-polling at 8 polling booths in Shahjahanpur Lok Sabha constituency; voting to take place from 7 am to 6 pm on May 6 pic.twitter.com/rCloQWpGG7
— ANI UP (@ANINewsUP) May 4, 2019
इसी क्रम में लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र हमीरपुर में चरखारी (231) के प्राथमिक विद्यालय फदना (127) में, 18-लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र आगरा में आगरा कैंट (87) के माननीय कांशीराम उच्चतम माध्यमिक विद्यालय कोटली बगीचा चक सोयम (466) कमरा नंबर-3 में छह मई को पुनर्मतदान होगा. गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव के लिए कराए गए मतदान के दौरान जिन बूथों पर ईवीएम और वीवीपैट मशीनों की खराबी से मतदान दो घंटे और इससे अधिक समय तक प्रभावित रहा था, वहां भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर सोमवार को सुबह 10 बजे से शाम छह बजे तक कड़ी सुरक्षा के बीच पुनर्मतदान कराया जाएगा. (इनपुट- IANS)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं