चुनाव आयोग ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM narendra Modi) को क्लीनचिट देते हुए कहा कि उन्होंने राजस्थान के बाड़मेर में अपने चुनावी भाषण के दौरान आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन नहीं किया. मोदी ने अपनी चुनावी सभा में सशस्त्र बलों का आह्वान किया था और कहा था कि 'भारत के परमाणु हथियार दिवाली के लिए इस्तेमाल किए जाने के लिए नहीं रखे गए हैं.' आयोग ने चुनाव (Elction Commission) से संबंधित भाषणों के सिलसिले में प्रधानमंत्री को यह तीसरी क्लीनचिट दी है. अधिकारियों ने बताया कि आयोग ने मामले की विस्तार से जांच की और यह 'यह माना गया कि इस मामले में मौजूदा परामर्शों/प्रावधानों का कोई उल्लंघन नहीं हुआ है.'
उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग ने कहा, बाड़मेर संसदीय क्षेत्र के निर्वाचन अधिकारी द्वारा भेजे गए 10 पृष्ठों के भाषण की पूर्ण प्रमाणित प्रतिलिपि की जांच की. कांग्रेस ने चुनाव आयोग का रुख करके आरोप लगाया था कि प्रधानमंत्री ने अपने भाषणों में सशस्त्र बलों का बार-बार आह्वान करके आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन किया और पार्टी ने कुछ समय के लिए उन पर प्रचार करने से प्रतिबंध लगाने की मांग की थी.
पीएम मोदी ने 21 अप्रैल को बाड़मेर में अपनी चुनावी रैली के दौरान कहा था कि भारत पाकिस्तान की परमाणु धमकियों से अधिक भयभीत नहीं है. उन्होंने कहा था, 'भारत ने पाकिस्तान की धमकियों से डरना बंद कर दिया है, मैंने सही किया है, नहीं? हर दूसरे दिन वे (पाकिस्तान) कहते थे कि 'हमारे पास परमाणु हथियार है' .... फिर हमारे पास क्या है? क्या हमने इन्हें (परमाणु हथियार) दिवाली के लिए रखा है?'
उधर, चुनाव आयोग ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को भी आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन (Model Code Of Conduct) के एक मामले में क्लीनचिट दी है. राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को चुनाव आयोग (Election Commission) की तरफ से यह क्लीनचिट अमित शाह (Amit Shah) पर दिए गए बयान को लेकर दी गई है. राहुल गांधी (Rahul Gandhi News) ने जबलपुर के सिहोरा में अमित शाह (Amit Shah) को हत्या का आरोपी बताया था.
राहुल गांधी को चुनाव आयोग से मिली क्लीन चिट, बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह को बताया था हत्या का आरोपी
ईसी अधिकारियों ने राहुल गांधी को क्लीनचिट देते हुए कहा, 'शिकायत की विस्तृत जांच की गई और जबलपुर के जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा भेजे गए भाषण की पूरी प्रतिलिपि की जांच के बाद, आयोग का विचार है कि आदर्श आचार संहिता का कोई उल्लंघन नहीं किया गया है.' बता दें कि राहुल गांधी ने 23 अप्रैल को मध्य प्रदेश के सिहोरा जिले में एक चुनावी रैली के दौरान यह कथित टिप्पणी की थी.
VIDEO: पाक के परमाणु शक्ति होने को लेकर पीएम मोदी ने किया तंज़
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं