लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election) के दूसरे चरण के तहत 11 राज्य और एक केंद्र शासित प्रदेश की 95 सीटों पर मतदान जारी हैं. आज उत्तर प्रदेश की अलीगढ़, अमरोहा, बुलंदशहर, हाथरस, मथुरा, आगरा, फतेहपुर सीकरी और नगीना सीट पर भी मतदान हो रहा है. इस बीच बुलंदशहर से बड़ी खबर आ रही है. बुलंदशहर से बीजेपी के सांसद भोला सिंह (Bhola Singh) को नज़रबंद कर दिया गया है. उनपर नियम तोड़ने का आरोप है. जानकारी के मुताबिक भोला सिंह (Bhola Singh) मतदान केन्द्र के भीतर लोगों से मिले और उनके साथ फोटो खिंचवाई. इस मामले में उनको नोटिस भी जारी किया गया है. आपको बता दें कि दूसरे चरण में एक दर्जन से ज्यादा दिग्गज चेहरों की चेहरों की किस्मत दांव पर लगी है.
दूसरे चरण का रण: कई राज्यों में EVM में आई खराबी, 95 सीटों के लिए मतदान जारी
इनमें पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा, बीजेपी नेता और अभिनेत्री हेमा मालिनी, कांग्रेस नेता वीरप्पा मोइली, डीएमके नेता कनिमोई, यूपी कांग्रेस के अध्यक्ष राजबब्बर, कांग्रेस नेता सुशील कुमार सिंदे और नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फ़ारूक़ अब्दुल्ला शामिल हैं. इन नेताओं की किस्मत आज EVM में बंद हो जाएगी. आपको बता दें कि दूसरे चरण में पहले 97 सीटों पर वोट डाले जाने थे लेकिन इनमें से एक वेल्लोर सीट पर चुनाव रद्द कर दिया गया है. वहां पैसे बांटने की शिकायतें मिली थीं, इसके अलावा क़ानून-व्यवस्था को देखते हुए ईस्ट त्रिपुरा का चुनाव टाल दिया गया है. अब वहां 18 अप्रैल यानी आज की बजाय 23 अप्रैल को वोट डाले जाएंगे.
अरुणाचल में एक गांव में पहली बार मतदान, चुनाव दल ने छह दिन तक किया कठिन सफर
Video: मतदाताओं को पता है कि वोट किसे देना है- हेमा मालिनी
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं