
शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे (फाइल फोटो)
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
NDA की सहयोगी दल शिवसेना का मोदी सरकार पर हमला
शिवसेना ने राम मंदिर के मुद्दे पर बीजेपी पर निशाना साधा
25 नवंबर को अयोध्या जाएंगे शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे
यह भी पढ़ें : NDA के सहयोगी दल शिवसेना का बड़ा बयान, पार्टी प्रमुख उद्धव ठाकरे ने कहा- अब 2014 जैसी मोदी लहर नहीं...
रायगढ़ जिले के महाड में शिवसेना कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उद्धव ने यह बात कही. शिवसेना और भाजपा महाराष्ट्र और केंद्र सरकार में सहयोगी हैं, लेकिन कई मुद्दों पर दोनों में तनातनी चलती रहती है. शिवसेना अध्यक्ष ने कहा, 'राम मंदिर के लिए जो ईंटे जमा की गईं वह वास्तविकता में भाजपा के सत्ता में आने की एक सीढ़ी थी. एक बार कह दें राम मंदिर (का निर्माण) एक जुमला था और आप 280 से दो सीटों (लोकसभा में) पर आ जाएंगे.'
यह भी पढ़ें : NDA के सहयोगी दल शिवसेना का बड़ा बयान, पार्टी प्रमुख उद्धव ठाकरे ने कहा- अब 2014 जैसी मोदी लहर नहीं...
सत्तारूढ़ पार्टी के पास लोकसभा में अभी 272 सीटें की प्रभावी संख्या है. राम मंदिर को लेकर अन्य कई पार्टियां भी भाजपा पर निशाना साध चुकी हैं. ठाकरे ने कहा कि 2019 के चुनाव निकट आ रहे हैं. मुझे इस बात की चिंता नहीं है कि राजनीतिक दलों का क्या होगा, बल्कि इस बात की चिंता है कि जनता और देश का क्या होगा?
VIDEO : मैं अयोध्या जाने वाला हूं : उद्धव ठाकरे
इससे पहले भी उद्धव ने दशहरे पर होने वाले पार्टी के सालाना कार्यक्रम में कहा था कि वह 25 नवंबर को अयोध्या जाएंगे और वहां जाकर पीएम मोदी से कहेंगे कि वो लोगों की आस्था से न खेलें. उद्वव ने कहा कि वह वहां जाकर प्रधानमंत्री से पूछेंगे कि अब तक राम मंदिर का निर्माण क्यों नहीं किया गया.
(इनपुट: भाषा)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं