बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह केंद्र सरकार के लाभार्थियों से संपर्क का अभियान गुरुवार को शुरू करेंगे. योजनाओं के 22 करोड़ से अधिक लाभार्थी हैं.
अमित शाह आंध्र प्रदेश के राजामुंदरी से कल साढ़े ग्यारह बजे शुरुआत करेंगे यह अभियान देश भर में चलाया जाएगा.
शाह राजामुंदरी में करीब पचास परिवारों से संपर्क करेंगे. वे उन्हें केंद्र सरकार की विभिन्न योजनाओं जैसे उज्ज्वला, प्रधानमंत्री ग्राम आवास योजना, स्वच्छता, आयुष्मान भारत, मुद्रा, जनधन जीवन ज्योति बीमा, फसल बीमा, सौभाग्य आदि से मिले फ़ायदे के बारे में बताएंगे.
आयुष्मान भारत योजना में गड़बड़ी का खुलासा, सूची में यूपी के मंत्री का परिवार भी शामिल
भारतीय जनता युवा मोर्चे ने लाभार्थियों से संपर्क के लिए दस लाख लाभार्थी समन्वयक बनाए हैं. ये लाभार्थियों से संपर्क कर रहे हैं. सभी लाभार्थियों की सूची बनाई गई है. इसे नीचे तक पहुंचा दिया गया है.
VIDEO : पीएम मोदी का दावा- 50 करोड़ लोग सामाजिक सुरक्षा योजनाओं के लाभार्थी
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं