प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तरह दिखने वाले अभिनंदन पाठक भी इस लोकसभा चुनाव 2019 में अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. पीएम मोदी के हमशक्ल अभिनंदन पाठक ने शुक्रवार को लखनऊ से निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर अपना नामांकन दाखिल किया. बता दें कि लखनऊ से बीजेपी की ओर से केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह उम्मीदवार बनाए गए हैं. अभिनंदन पाठक ने 2014 के लोकसभा चुनाव में पीएम मोदी और बीजेपी के लिए चुनाव प्रचार किया था, मगर इस बार उन्होंने कांग्रेस के लिए प्रचार करने की बात कही थी.
पीएम मोदी के हमशक्ल अभिनंदन पाठक ने कहा कि 'मैं बनारस (वाराणसी) से भी 26 अप्रैल को पर्चा दाखिल करूंगा. मैं डमी कैंडिडेट नहीं हूंय मैं किसी के खिलाफ भी नहीं हूं, सिर्फ जुमला के खिलाफ हूं. चुनाव जीतने के बाज मैं राहुल गांधी की प्रधानमंत्री पद की दावेदीरा का समर्थन करूंगा.'
VIDEO: जब पीएम मोदी ने इस बच्चे से कहा- मेरे हाथ में भी बंधा है काला धागा
इससे पहले उत्तर प्रदेश के सहारनपुर के रहने वाले अभिनंदन पाठक ने कहा था कि वह अब आगे से बीजेपी के लिए कैंपेन नहीं करेंगे. उनका दावा है कि ऐसा इसलिए है क्योंकि वह सरकार के खिलाफ सार्वजनिक क्रोध का सामना करने से परेशान हैं. उन्होंने बीजेपी पर प्रधानमंत्री को नीचा दिखाने का आरोप लगाया.
उन्होंने आगे कहा कि मैं यह देखकर अचंभित हूं कि कैसे प्रधानमंत्री मोदी जो सोचते हैं और कहते हैं, बीजेपी वास्तव में इसके विपरीत काम कर रही है. लोग मुझसे पूछ रहे हैं 'अच्छे दिन कब आएंगे?" इस साल के शुरुआत में पाठक ने गोरखपुर उपचुनाव के दौरान बीजेपी के डोर टू डोर कैंपेन में भाग लिया था, मगर अंत में पार्टी को हार का ही सामना करना पड़ा था.
रवीश रंजन की कलम से : मोदी तो मोदी, मोदी के हमशक्ल का जलवा
पीएम मोदी के हमशक्ल पाठक ने कहा था कि मुझे मुझे शाप दिया जा रहा है और पीटा जा रहा है. इन्हीं सभी कारणों से मैंने 2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी के खिलाफ में और कांग्रेस के लिए प्रचार करने का फैसला किया है. उन्होंने कहा कि वह इसके लिए उत्तर प्रदेश के कांग्रेस अध्यक्ष राज बब्बर से भी मिल चुके हैं. राज बब्बर ने आश्वासन दिया है कि वह आगे की चर्चा के लिए यूपीए की चेयरपर्सन सोनिया गांधी के साथ उनकी मीटिंग की व्यवस्था कराएंगे.
हालांकि, उनका कहना है कि वह कांग्रेस के साथ काम करना चाहते हैं. उन्होंने स्पष्ट कहा कि उन्हें सिर्फ बीजेपी से दिक्कत है, न कि पीएम मोदी से. उन्होंने आगे कहा कि "प्रधानमंत्री मोदी ने भारत को दुनिया भर में एक बेहतर छवि दी है. मेरी शिकायत पार्टी के साथ है, न कि प्रधान मंत्री के साथ.'
पीएम मोदी के 'स्वच्छ भारत' अभियान से जुड़ीं टाटा और भारती
उन्होंने यह भी कहा कि पार्टी सिर्फ अपने 'मान की बात' को सुनाने पर केंद्रित है, लेकिन वह आम आदमी के दिल के बात सुनने के लिए तैयार नहीं है.
VIDEO: वाराणसी में मोदी समर्थकों की भीड़ में उनका हमशक्ल भी
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं