विज्ञापन
This Article is From Jan 12, 2017

नोटबंदी: खराब नेटवर्क और छुट्टे की कमी से बुक फेयर का मजा हुआ किरकिरा

नोटबंदी: खराब नेटवर्क और छुट्टे की कमी से बुक फेयर का मजा हुआ किरकिरा
नई दिल्‍ली: नोटबंदी के दो महीने बाद भी लोगों को कैश की कमी का सामना करना पड़ रहा है और इसका असर दिल्‍ली के प्रगति मैदान में चल रहे पुस्‍तक मेले में प्रकाशकों के साथ-साथ ग्राहक भी परेशान हैं. उम्‍मीद थी कि प्रकाशक कैशलेस ट्रांजेशन के जरिए किताबें बेच लेंगे, लेकिन खराब नेटवर्क के कारण लोगों को कैशलेस ट्रांजेक्‍शन में दिक्‍कते आ रही हैं. वहीं 2000 रुपये के छुट्टे नहीं मिलने के कारण भी लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

पुस्तक मेले में विक्रेताओं के पास सौ रुपये के ज्यादा नोट नहीं हैं, जबकि 2000 रुपये के नये नोट काफी मात्रा में मिल रहे हैं, जबकि ग्राहक 40 रुपये तक की खरीद के लिए नकदी रहित लेन-देन करना चाहते है. इस प्रकार की समस्याओं के कारण पुस्तक मेले में खरीदार और विक्रेता दोनों बुरी तरह प्रभावित हो रहे हैं. हमें सभी प्रकार की समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. ग्राहकों के पास 2,000 रुपये का नोट है और वह यदि 200 रुपये की किताब खरीदता है, तो उसे बाकी के छुट्टे पैसे देने के लिए हमारे पास 100 रुपये के पर्याप्त नोट नहीं हैं.

100 रुपये से कम का भी भुगतान ऑनलाइन करना चाहते हैं ग्राहक
सब्बरवाल पब्लिशर्स के मनीष सब्बरवाल ने कहा कि कुछ लोग 100 रुपये से भी कम खरीद पर ऑनलाइन भुगतान करना चाहते हैं, लेकिन मुझसे हर भुगतान अथवा कार्ड स्वाइप करने पर पांच प्रतिशत का सेवा शुल्क वसूला जाता है. उन्होंने कहा कि बहुत से ग्राहकों को मना करने के बाद दोनों तरफ से नुकसान प्रकाशक का ही हो रहा है.

नीरज मल्होत्रा जैसे ग्राहक, जो अपनी कुछ मनपसंद किताबें खरीदना चाहते थे, और उन्होंने किताबों के ढेर से अपनी लिये कुछ किताबें छांट कर रखीं लेकिन मेले के अंदर लगे एटीएम से जब पैसा नहीं निकला, तो उन्हें निराश होकर अपनी किताबें वहीं छोड़नी पड़ीं. उन्होंने बताया कि मैं कम कीमत पर बिकने वाली किताबों की दुकान पर गया और मैंने किताबों के पहाड़ से अपने पसंद की कुछ किताबें चुनीं, मैं उन्हें खरीदना चाहता था, लेकिन वह दुकानदार सिर्फ नकदी में किताबें बेच रहा था. उन्होंने बताया कि इसके बाद मैं करीब के एटीएम पर गया, लेकिन वहां पैसा नहीं था. इसके बाद मेरे पास कोई विकल्प नहीं बचा और मुझे अपनी पसंदीदा किताबें छोड़नी पड़ीं.

खराब नेटवर्क से लोग परेशान
देखा जा रहा है कि मेले में काफी संख्या में कार्ड मशीन और ई-भुगतान पोर्टल है, लेकिन रुक-रुककर नेटवर्क आना भी पुस्तक प्रेमियों के लिए अच्छा अनुभव रहा. सृष्टि पब्लिकेशन के कौशिक, जिनके पास ई-भुगतान के अनेक विकल्प हैं, ने बताया कि नेटवर्क कम रहने से उनकी ज्यादा किताबें नहीं बिक रही हैं.

उन्होंने बताया कि मेरे पास नकदी-रहित भुगतान के लिए अनेक विकल्प हैं. यहां कार्ड मशीन और पेटीएम जैसी सुविधायें हैं, लेकिन यदि नेटवर्क ही नहीं है, तो यह सब चीजें क्या कर सकती हैं. उन्होंने कहा कि यह बड़ी समस्या है. कोई भी एक ग्राहक पर इतना समय खर्च नहीं करना चाहता, क्योंकि भुगतान के समय उसका कार्ड या मशीन काम नहीं कर रही. प्रगति मैदान में होने वाला यह पुस्तक मेला 15 जनवरी तक चलेगा.

(एजेंसियों से इनपुट)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
World Book Fair, World Book Fair 2017, World Book Fair Delhi, Note Ban, नोटबंदी, बुक फेयर 2017, बुक फेयर
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com