तीन दिन तक चलने वाला उत्तर-पूर्वी साहित्य महोत्सव आज से गुवाहाटी में शुरू हो गया है. इस महोत्सव का शीषर्क ‘रीवर टॉक’ रखा गया है. इस महोत्सव में हिस्सा लेने प्रसिद्ध लेखक रस्किन बॉन्ड, उपमन्यू चटर्जी, जेरी पिंटो और अन्य लेखक आए हैं.
महोत्सव की विज्ञप्ति के अनुसार इस महोत्सव का आयोजन रॉयल ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन और नॉर्थ ईस्ट राइटर्स फोरम ने किया है. इस महोत्सव में विशेषज्ञों के बीच पैनल चर्चा सहित विद्यालय और कॉलेज छात्र के बीच कई तरह की प्रतियोगिता का आयोजन भी हो रहा है.
महोत्सव में गीता धर्मराजन, प्रीती गिल, रवि सिंह, संजॉय हजारिका सहित कई बड़े लेखक और शिक्षाविद हिस्सा ले रहे हैं. महोत्सव में कई पुस्तकों का विमोचन होगा और नाटक भी दिखाए जाएंगे.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
महोत्सव की विज्ञप्ति के अनुसार इस महोत्सव का आयोजन रॉयल ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन और नॉर्थ ईस्ट राइटर्स फोरम ने किया है. इस महोत्सव में विशेषज्ञों के बीच पैनल चर्चा सहित विद्यालय और कॉलेज छात्र के बीच कई तरह की प्रतियोगिता का आयोजन भी हो रहा है.
महोत्सव में गीता धर्मराजन, प्रीती गिल, रवि सिंह, संजॉय हजारिका सहित कई बड़े लेखक और शिक्षाविद हिस्सा ले रहे हैं. महोत्सव में कई पुस्तकों का विमोचन होगा और नाटक भी दिखाए जाएंगे.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
उत्तर-पूर्वी साहित्य महोत्सव, साहित्य महोत्सव, Writers Festival, Literary Festival, North East Literary Festival