जयपुर साहित्य महोत्सव ने अगले साल होने वाले कार्यक्रम के 10वें संस्करण में शामिल होने वाले 10 वक्ताओं की दूसरी सूची घोषित की है. विश्व के सबसे बड़े मुक्त साहित्य आयोजन कहे जाने वाले इस महोत्सव में 250 से अधिक लेखकों, विचारकों, राजनेताओं और लोकप्रिय सांस्कृतिक हस्तियों के हिस्सा लेने की संभावना है. इस संस्करण में मुख्य जोर विश्व साहित्य पर होगा.
आयोजकों ने कहा, ‘‘इस आयोजन के 10 साल पूरे होने के मौके पर आयोजकों ने 10 वक्ताओं की घोषणा करने का निर्णय किया है, जो दस सप्ताह की अवधि के दौरान इस महोत्सव में हर मंगलवार को शाम छह बजे अपना व्याख्यान देंगे.’’ पिछले सप्ताह जारी प्रथम सूची में शामिल वक्ताओं में पुलित्जर विजेता लेखक एलाइस वाकर, अमेरिका स्थित लेखिका चित्रा बनर्जी दिवाकरणी, कन्नड़ लेखक एसएल भ्यरप्पा, मैन बुकर पुरस्कार विजेता एलन होलिंगहर्स्ट और नोवायलेट बुलावेयो प्रमुख हैं.
दूसरी सूची में अमेरिकी कवि एनी वाल्डमैन जैसी वैश्विक हस्तियां शामिल हैं. इस महोत्सव में हिंदी भाषी लेखक नरेन्द्र कोहली की वापसी होगी. साथ ही इसमें राष्ट्रमंडल लेखक पुरस्कार विजेता विक्रम चन्द्रा और इतालवी प्रकाशक राबटरे कलासो भी शामिल हैं.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
आयोजकों ने कहा, ‘‘इस आयोजन के 10 साल पूरे होने के मौके पर आयोजकों ने 10 वक्ताओं की घोषणा करने का निर्णय किया है, जो दस सप्ताह की अवधि के दौरान इस महोत्सव में हर मंगलवार को शाम छह बजे अपना व्याख्यान देंगे.’’ पिछले सप्ताह जारी प्रथम सूची में शामिल वक्ताओं में पुलित्जर विजेता लेखक एलाइस वाकर, अमेरिका स्थित लेखिका चित्रा बनर्जी दिवाकरणी, कन्नड़ लेखक एसएल भ्यरप्पा, मैन बुकर पुरस्कार विजेता एलन होलिंगहर्स्ट और नोवायलेट बुलावेयो प्रमुख हैं.
दूसरी सूची में अमेरिकी कवि एनी वाल्डमैन जैसी वैश्विक हस्तियां शामिल हैं. इस महोत्सव में हिंदी भाषी लेखक नरेन्द्र कोहली की वापसी होगी. साथ ही इसमें राष्ट्रमंडल लेखक पुरस्कार विजेता विक्रम चन्द्रा और इतालवी प्रकाशक राबटरे कलासो भी शामिल हैं.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं