विज्ञापन
This Article is From Sep 10, 2023

लिवर मजबूत करने के लिए करें यह 3 योग, पेट का भारीपन होगा खत्म और liver हो जाएगा डिटॉक्स

Yoga For Healthy Liver: लिवर डिटॉक्स करने का सबसे आसान तरीका है योग. रोज करें यह 4 योग. पेट का भारीपन से लेकर कई समस्याएं हो जाएंगी खत्म.

लिवर मजबूत करने के लिए करें यह 3 योग, पेट का भारीपन होगा खत्म और liver हो जाएगा डिटॉक्स
Yoga For Healthy Liver: लिवर को नेचूरली डिटॉक्सिफाई कैसे कर सकते हैं.

Health Tips: बढ़ती उम्र के साथ शरीर में कई बीमारियां भी बढ़ने लगती है. लीवर से जुड़ी प्रॉब्लम (liver problem) भी उन्हीं बीमारियों में से एक है. गलत खानपान और और गलत रूटिन से ये बीमारियां दबे पांव हमारे शरीर में आ जाती है. लीवर से जुड़ी समस्या में हमें पेट में भारीपन महसूस होता है और वेट लॉस (weight loss) होने लगता है. इन समस्याओं से निजात पाने के लिए लोग महंगी दवाइयां खाना शुरू कर देते हैं. लेकिन अगर आप दवाई खाने के शौकीन नहीं हैं तो यहां आपके लिए कुछ ऐसे नेचुरल तरीके लाए गए हैं, जिससे आप लीवर से जुड़ी समस्याओं (yoga for healthy liver) से छुटकारा पा सकते हैं, जाने कौन से हैं वे योगासन.

भुजंगासन (Cobra Pose)
cejkmge8
  • इसे कोबरा आसन भी कहा जाता है.
  • लिवर को हेल्दी रखने के लिए भुजंगासन जरूर करें
  • ध्यान रखें इस आसन को खाली पेट ही किया जाना चाहिए. यानी सुबह का समय इसे करने का सबसे सही समय है.
  • सबसे पहले पेट के बल जमीन पर लेट जाएं.
  • अपने दोनों हाथों को कमर के पास जमीन पर रखें.
  • इसके बाद एक गहरी सांस लेते हुए अपने गर्दन से पेट तक के हिस्से को ऊपर उठाना शुरू करें. इस दौरान आपके हाथ बिल्कुल सीधे होने चाहिए.
  • 30 सेकंड तक ऐसे ही पोजीशन (Position) में रहें.
  • फिर धीरे-धीरे सांस छोड़ते हुए अपने पहले पोजीशन में आ जाए.
  • इसे लगातार चार से पांच बार करें.
हलासन (Plough Pose)
44v05hg
  • इसे करने से पाचन तंत्र मजबूत होता है और एसिडिटी, ब्लोटिंग की समस्या नहीं होती.
  • सबसे पहले पीठ के बल जमीन पर लेट जाएं. 
  • अपने दोनों हाथों को बिल्कुल सीधा रखें और शरीर से सटा लें.
  • अब अपने पैरों को धिरे- धीरे ऊपर उठाएं. पैरों को उठाने समय कमर को अपने हाथों से सहारा दें. 
  • अब अपने पैरों को चेहरे की तरफ झुकाएं और सिर के पीछे ले जाएं.
  • जब आपके पैर पीछे जमीन को छू लें तो अपने हाथों को फिर से सामान्य पोजीशन पर ले आएं. 
  • इसे एक बार 30 से 60 सेकंड तक करें.
नौकासन (Boat Pose)
naukasana 625
  • इस योग को करने के लिए मैट पर पीठ के बल लेट जाएं. 
  • अपने हाथों को अपने शरीर से सटाकर सीधे रखें.
  • उसके बाद लंबी सांस लेते और छोड़ते हुए पैरों और छाती को उठाने की कोशिश करें.
  • आपकी आंखें, हाथों की उंगलियां, पैरों की उंगलियां सब सीधी होनी चाहिए. 
  • पेट के सिकुड़ने की वजह से आपको नाभि में खिंचाव महसूस होगा. 
  • लंबी सांस लें और आसान को बनाए रखें.
  • अब सांस छोड़ते हुए वापस जमीन पर लेट जाएं. (प्रस्तुति - रौशनी सिंह)

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com