विज्ञापन
Story ProgressBack
This Article is From Aug 14, 2018

नौकरी से परेशान लोगों के लिए 1 साल का वर्ल्ड टूर, बस करना होगा ये छोटा-सा काम

वर्ल्ड टूर जितने के लिए अपनी जिंदगी की तमाम नीरसता को सामने लाकर तीन मिनट का एक छोटा वीडियो प्रस्तुत करना होगा.

Read Time: 9 mins
नौकरी से परेशान लोगों के लिए 1 साल का वर्ल्ड टूर, बस करना होगा ये छोटा-सा काम
उदासी का वीडियो बनाइए और जीतिए वर्ल्ड टूर
नई दिल्ली:

क्या आप अपनी नौकरी से परेशान हो चुके हैं? क्या आप हर वक्त स्ट्रेस और सोच में डूबे रहते हैं? क्या आप हर वक्त उदास रहते हैं? तो अब आप अपनी इसी उदासी से रातों-रात स्टार बन सकते हैं. जी हां, आपकी यही उदासी आपको पूरे एक साल के लिए वर्ल्ड टूर करने का मौका दे सकती है. 

इसके लिए आपको बनाना होगा एक उदासीभरा वीडियो. लाइफस्टाइल चैनल टीएलसी सबसे उबाऊ नौकरी में फंसे लोगों के लिए एक अविश्वसनीय एक वर्षीय ट्रैवल स्कॉलरशिप के माध्यम से दुर्लभ अवसर उपलब्ध करा रहा है. विजेता देश के दुर्गम स्थानों की फुर्सत से यात्रा करते हुए ऐसे व्यंजनों को चखेंगे, जिनके बारे में उन्हें अबतक नहीं पता था और दुनिया का अनुभव लेते हुए जिंदगी जिएंगे. इसे और अधिक रोचक बनाने के लिए टीएलसी विजेताओं को आने वाले शो- द कॉलिंग का चेहरा बनकर स्टारडम हासिल करने का एक अवसर उपलब्ध कराएगा.

Advertisement

'बॉयफ्रेंड' के साथ दिखीं सोनम कपूर की बहन, मालदीव में रोमांटिक अंदाज में मना रही हैं वेकेशन

बता दें यह सब हासिल करना इतना आसान भी नहीं होगा. यह प्रतियोगिता बेहद विचित्र है. आवेदकों को अपनी जिंदगी की तमाम नीरसता को सामने लाकर तीन मिनट का एक छोटा वीडियो प्रस्तुत करना होगा.

बयान के अनुसार, सबसे उदास तीन वीडियो आवेदन टीएलसी स्कॉलरशिप जीतेंगे. टीएलसी ऐसे तीन फूड और ट्रैवल दीवानों को खोज रहा है, जिनमें एक बेहतर भविष्य के लिए अपनी मौजूदा उबाऊ नौकरी को छोड़ने की हिम्मत है. विजेताओं को अपना बैग पैक करना होगा और अगले 12 महीने देश के अनदेखे हिस्सों की यात्रा करते हुए बिताने होंगे. स्कॉलरशिप के प्रथम तीन महीने आने वाले शो 'द कॉलिंग' के चेहरे के रूप में तमाम शहरों में यात्राओं को समर्पित होंगे और शेष अवधि के दौरान विजेताओं को टीएलसी के सोशल माध्यमों के लिए ब्लॉग तैयार करने होंगे.

इंडिया की टॉप 6 वाइल्डलाइफ डेस्टिनेशन, मिलेगा जंगलों और जानवरों को करीब से जानने का मौका

बयान के अनुसार, द कॉलिंग के चेहरे के रूप में, चुने गए तीन लोगों को देश के आठ राज्यों के सांस्कृतिक पक्षों की खोज करते हुए, वहां के स्थानीय व्यंजनों को चखते हुए मित्र बनाने और यात्रा करने का अवसर मिलेगा. विजेताओं को आठों स्थानों पर आपसी चुनौतियों को पूरा करते हुए अपनी बकेट लिस्ट को भी पूरा करने का अवसर मिलेगा. 

डिस्कवरी कम्युनिकेशन्स इंडिया के वी.पी. प्रीमियम एंड डिजिटल नेटवर्क्‍स की जुल्फिया वारिस ने कहा, "यह देश भर के प्रतिभागियों के लिए अपनी जिंदगी को अपनी इच्छा अनुसार जीने के लिए मिलने वाला ऐसा अवसर है, जो उन्हें कभी प्राप्त नहीं हुआ था. हमने प्रतियोगिता को बहुत साधारण बनाया है- जितनी अधिक रचनात्मक रूप से बोरिंग आपकी एंट्री होगी, उतनी ही टीएलसी की एक वर्ष की स्कॉलरशिप को हासिल करने के आपके अवसर होंगे." 

Advertisement

झरने, हिमालय पर्वत, हरियाली और सुकून से भरा है देहरादून में मौजूद 'चकारता'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
ट्रैवलिंग के दौरान इस तरह बचाएं पैसा, इन Travel Hacks से कम बजट में हो जाएगी ट्रिप
नौकरी से परेशान लोगों के लिए 1 साल का वर्ल्ड टूर, बस करना होगा ये छोटा-सा काम
Before You Head To The Beach, Carry These 7 Towels With You
Next Article
Beach पर जाने से पहले, इन 7 टॉवल्स पर कर लें नज़र
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;