विज्ञापन
This Article is From Apr 24, 2023

Fridge में इन फूड्स को रखने की गलती ना करें, ये रही पूरी लिस्ट

Health tips: अनजाने में कुछ फूड आइटम फ्रिज में स्टोर कर देते हैं जिसका खामियाजा सेहत को भुगतना पड़ता है. ऐसे में चलिए जानते हैं कौन से ऐसे फूड हैं जिन्हें फ्रिज में स्टोर कतई नहीं करना चाहिए. 

Fridge में इन फूड्स को रखने की गलती ना करें, ये रही पूरी लिस्ट
Kitchen hacks : खीरा भी ऐसी सब्जी है जिसे फ्रिज में नहीं रखना चाहिए.

Kitchen hacks : खाने पीने की चीजें खराब न हों इसलिए फ्रिज में स्टोर करके रखी जाती हैं, लेकिन हर फूड आइटम फ्रिज में नहीं रखे जाते. इसके बारे में कम लोगों को ही पता है. कुछ लोग जाने-अनजाने ऐसी चीजों को भी फ्रिज में स्टोर कर के रख देते हैं, जिनको रेफ्रिजेरेटर में रखने के कारण बुरा खामियाजा सेहत को भुगतना पड़ सकता है. ऐसे में चलिए जानते हैं कौन से ऐसे वो फूड आइटम हैं, जिन्हें फ्रिज में स्टोर कतई नहीं करना चाहिए.

धूल मिट्टी और तेज धूप से चेहरे की चमक हो गई है गायब, होम मेड स्क्रब से स्किन करिए exfoliate

फ्रिज में क्या ना करें स्टोर

  • नींबू और संतरा फ्रिज में स्टोर नहीं करना चाहिए, क्योंकि इनके पोषक तत्वों का असर कम होने लगता है. यहां तक कि स्वाद में भी अंतर आ सकता है. इसलिए इन दोनों को उतना ही खरीदें जितनी जरूरत हो. वैसे आपको बता दें ये दोनों तीन से 4 दिन बाहर रखने से खराब नहीं होती हैं.

  • वहीं, पकने वाले फलों को फ्रिज में स्टोर नहीं करना चाहिए जिसमें खुबानी, एशियाई नाशपाती, एवोकैडो, केले, अमरूद, कीवी, आम, खरबूजे, पपीता, पैशन फ्रूट, आड़ू, नाशपाती, खुरमा, आलू बुखारा शामिल है. 

  • ठंड के मौसम में अगर आप टमाटर लेकर आते हैं तो उसे फ्रिज में स्टोर कतई ना करें. इसे नॉर्मल टेंपरेचर में रखें. विशेषज्ञ के मुताबिक टमाटर (tamatar) का स्वाद, बनावट और सुगंध में बदलाव होने लगता है. ये सब्जी ऐसी है जो पकने के बाद एथिलीन गैस छोड़ती है, जो सेहत के लिए नुकसानदायक है.

  • खीरा भी ऐसी सब्जी है जिसे फ्रिज में नहीं रखना चाहिए, क्योंकि ये भी आपके लिए हानिकारक होती है. इसलिए इसे भी बाहर सामान्य तापमान में ही रखें.

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Arpita-Aayush की ईद पार्टी में पहुंचे Salman Khan-Sangeeta Bijlani, Aamir, Preity Zinta और अन्य सेलेब्स

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Lifestyle, Health Tips, फ्रिज में क्या ना करें स्टोर, Kitchen Hacks
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com