विज्ञापन

ब्राह्मी खाने से क्या फायदा होता है? न्यूट्रिशनिस्ट ने बताया ब्राह्मी लेने का सबसे अच्छा तरीका क्या है

What is Brahmi used for: खासकर महिलाओं के लिए ब्राह्मी बेहद लाभदायक हो सकती है. इसे सही तरीके और सही मात्रा में लेने से आपको एक साथ कई फायदे मिल सकते हैं.

ब्राह्मी खाने से क्या फायदा होता है? न्यूट्रिशनिस्ट ने बताया ब्राह्मी लेने का सबसे अच्छा तरीका क्या है
ब्राह्मी लेने का सबसे अच्छा तरीका क्या है

What is the best way to consume Brahmi: आयुर्वेद में ब्राह्मी को औषधीय पत्ता माना जाता है. सदियों से इस पत्ते का इस्तेमाल कई तरह की समस्याओं से निजात पाने के लिए किया जा रहा है. खासकर महिलाओं के लिए ब्राह्मी बेहद लाभदायक हो सकती है. इसे सही तरीके और सही मात्रा में लेने से आपको एक साथ कई फायदे मिल सकते हैं. न्यूट्रिशनिस्ट रजमनी पटेल ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक वीडियो शेयर कर ऐसे ही कुछ फायदे बताए हैं. आइए जानते हैं इनके बारे में, साथ ही जानेंगे ब्राह्मी का सेवन किस तरह और कितनी मात्रा में करना चाहिए. 

दीवार के सहारे पैर ऊपर कर लेटने से क्या होता है? रोज बस 10 मिनट में मिल जाएंगे जबरदस्त फायदे

ब्राह्मी कैसे लें?

न्यूट्रिशनिस्ट बताती हैं, ब्राह्मी को कई तरीकों से डाइट में शामिल किया जा सकता है. आप इसकी पत्तियों से हर्बल टी, जूस या पाउडर बनाकर खा सकते हैं. आइए जानते हैं इन्हें बनाने का स्टेप-बाय-स्टेप तरीका-

कैसे बनाएं ब्राह्मी टी?
  • इसके लिए 1 कप पानी उबालें. 
  • अब, इसमें 5-6 ताजी ब्राह्मी की पत्तियां या 1 चम्मच सूखी ब्राह्मी की पत्ती डालकर 5-7 मिनट तक उबालें. 
  • तय समय बाद गैस बंद कर दें और पानी को छानकर गुनगुना पी लें. 
कैसे बनाएं ब्राह्मी का जूस?

इसके लिए ताजी पत्तियों को पानी के साथ ब्लेंड कर लें और छानकर सुबह 20-30 ml पिएं.

कैसे बनाएं ब्राह्मी पाउडर?
  • ब्राह्मी की पत्तियों को धोकर सूखा लें. 
  • इसके बाद इन पत्तियों को मिक्जर जार में पीसकर बारीक पाउडर बना लें. 
  • आप रोज रात सोने से पहले आधा चम्मच इस पाउडर को गर्म पानी या दूध के साथ ले सकते हैं.
ब्राह्मी खाने से क्या फायदे होते हैं?

ब्रेन पावर बढ़ती है

न्यूट्रिशनिस्ट रजमनी बताती हैं, ब्राह्मी को दिमाग के लिए बेहद अच्छा माना जाता है. इसके सेवन से याददाश्त बेहतर करने, फोकस बढ़ाने और ब्रेन को ज्यादा एक्टिव रखने में मदद मिल सकती है.

स्ट्रेस से राहत 

ब्राह्मी एक नेचुरल एडैप्टोजन होती है यानी ये नर्वस सिस्टम को शांत कर तनाव को कम करने में मदद करती है.

बालों के लिए अच्छी

ब्राह्मी बालों की जड़ों को पोषण देकर हेयर ग्रोथ बढ़ाने में असर दिखा सकती है.

लिवर को सपोर्ट 

ये शरीर को डिटॉक्स करने में मदद करती है, जिससे आपकी लिवर हेल्थ अच्छी रहती है.

स्किन के लिए लाभकारी

इन पत्तों में एंटीऑक्सिडेंट गुण पाए जाते हैं, जो स्किन को रिपेयर कर ग्लोइंग बनाने में मदद कर सकते हैं.

नींद में सुधार

इन सब से अलग ब्राह्मी नर्वस सिस्टम को शांत रखती है, जिससे रिलैक्सेशन मिलता है और आपकी नींद में सुधार होता है. 

कब लें ब्राह्मी?
  • आप इसे सुबह और शाम किसी भी समय ले सकते हैं.  फोकस और एक्टिवनेस बढ़ाने के लिए आप रोज सुबह खाली पेट ब्राह्मी के पत्तों से तैयार हर्बल टी पी सकते हैं. 
  • वहीं, बेहतर नींद और रिलैक्सेशन के लिए रात को सोने से पहले ब्राह्मी पाउडर को गुनगुने दूध में डालकर पिया जा सकता है.

ऐसे में इन तमाम फायदों को पाने के लिए आप भी इस नुस्खे को आजमाकर देख सकते हैं. हालांकि, इसे धीरे-धीरे अपने रूटीन में शामिल करें और एक साथ बहुत अधिक मात्रा में ब्राह्मी लेने से बचें. अगर आप पहले से ही किसी दवा का सेवन कर रहे हैं, तो ब्राह्मी लेने से पहले एक बार एक्सपर्ट से सलाह जरूर लें. 

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com