
गर्मियों में स्किन को टैन होने से बचाने के लिए एक अच्छे सनस्क्रीन लोशन की जरूरत होती है. ध्यान रखें कि हर तरह की स्किन पर हर तरह का सनस्क्रीन लोशन सूट नहीं करता. गर्मियों में सूरज की हानिकारक किरणों से बचने के लिए स्किन पर सनस्क्रीन लोशन लगाना जरूरी हो जाता है. ऐसे में हम लेकर आएं हैं ऐसे सनस्क्रीन लोशन, जो आपकी स्किन को किसी भी तरह का नुकसान नहीं होने देंगे.
ये भी पढ़ें: 5 बॉडी स्क्रब जो बना देंगे आपकी स्किन को सॉफ्ट और शाइनी
VLCC Water Resistant Sunscreen Gel Cream को जैतून के तेल, गाजर और 60 एसपीएफ से बनाया जाता है. त्वचा को मॉइस्चराइज करने के अलावा यह टैनिंग से बचाता है. यह 446 रुपये में उपलब्ध है. खरीदने के लिए क्लिक करें

वीएलसीसी की सनस्क्रीन
Lotus Herbals Matte Look Daily Sunblock सनस्क्रीन 40 एसपीएफ जैल के साथ आता है, जो स्किन को ठंडक देता है और स्किन को मैट फिनिश देता है. यह 275 रुपये में उपलब्ध है. खरीदने के लिए क्लिक करें.

लोटस की सनस्क्रीन
Biotique Bio Sandalwood फेस लोशन में यूवी किरणों से बचाने के लिए 50+ एसपीएफ होता है और यह वॉटरप्रूफ भी है. यह 245 रुपये में उपलब्ध है. खरीदने के लिए क्लिक करें

बायोटिक की सनस्क्रीन
Nivea Moisturising Sun Lotion में 50 एसपीएफ मौजूद है. यह चिपचिपा न होने के साथ-साथ वाटरप्रूफ है. यह स्किन को मॉइस्चराइज करने के अलावा सूरज की हानिकारक किरणों से भी बचाता है. यह 374 रुपये में उपलब्ध है. खरीदने के लिए क्लिक करें.

निव्हिया की सनस्क्रीन
Himalaya Protective Sunscreen लोशन में 15 एसपीएफ है. यह हर्बल सिनेबालॉक होता है जो एक ऑयल फ्री फॉर्मूला है. यह स्किन को टैन होने से बचाता है. यह 162 रुपये में उपलब्ध है. खरीदने के लिए क्लिक करें.

हिमालय की सनस्क्रीन
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं