विज्ञापन
This Article is From Jun 19, 2019

गर्मियों में स्किन को टैनिंग से बचाने के लिए अपनाएं ये 5 सनस्‍क्रीन लोशन

Don't leave home without yours

गर्मियों में स्किन को टैनिंग से बचाने के लिए अपनाएं ये 5 सनस्‍क्रीन लोशन
Don't leave home without yours

गर्मियों में स्किन को टैन होने से बचाने के लिए एक अच्‍छे सनस्‍क्रीन लोशन की जरूरत होती है. ध्‍यान रखें कि हर तरह की स्किन पर हर तरह का सनस्‍क्रीन लोशन सूट नहीं करता. गर्मियों में सूरज की हानिकारक किरणों से बचने के लिए स्किन पर सनस्‍क्रीन लोशन लगाना जरूरी हो जाता है. ऐसे में हम लेकर आएं हैं ऐसे सनस्‍क्रीन लोशन, जो आपकी स्किन को किसी भी तरह का नुकसान नहीं होने देंगे.

ये भी पढ़ें: 5 बॉडी स्क्रब जो बना देंगे आपकी स्किन को सॉफ्ट और शाइनी

VLCC Water Resistant Sunscreen Gel Cream को जैतून के तेल, गाजर और 60 एसपीएफ से बनाया जाता है. त्वचा को मॉइस्चराइज करने के अलावा यह टैनिंग से बचाता है. यह 446 रुपये में उपलब्ध है. खरीदने के लिए क्लिक करें

168719bo

वीएलसीसी की  सनस्क्रीन

Lotus Herbals Matte Look Daily Sunblock सनस्क्रीन 40 एसपीएफ जैल के साथ आता है, जो स्किन को ठंडक देता है और स्किन को मैट फिनिश देता है. यह 275 रुपये में उपलब्ध है. खरीदने के लिए क्लिक करें.

tt83piog

लोटस की सनस्क्रीन

Biotique Bio Sandalwood फेस लोशन में यूवी किरणों से बचाने के लिए 50+ एसपीएफ होता है और यह वॉटरप्रूफ भी है. यह 245 रुपये में उपलब्ध है. खरीदने के लिए क्लिक करें

4gmist7o

बायोटिक की सनस्क्रीन

Nivea Moisturising Sun Lotion में 50 एसपीएफ मौजूद है. यह चिपचिपा न होने के साथ-साथ वाटरप्रूफ है. यह स्किन को मॉइस्चराइज करने के अलावा सूरज की हानिकारक किरणों से भी बचाता है. यह 374 रुपये में उपलब्ध है. खरीदने के लिए क्लिक करें.

hkmis42

निव्हिया की सनस्क्रीन

Himalaya Protective Sunscreen लोशन में 15 एसपीएफ है. यह हर्बल सिनेबालॉक होता है जो एक ऑयल फ्री फॉर्मूला है. यह स्किन को टैन होने से बचाता है. यह 162 रुपये में उपलब्ध है. खरीदने के लिए क्लिक करें.

tesv0ot

हिमालय की सनस्क्रीन

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com