विज्ञापन
This Article is From Mar 17, 2023

विटामिन बी12 की शरीर में हो गई है कमी तो आज से ही खाना शुरू कर दें ये चीजें, Vitamin B12 Deficiency हो जाएगी दूर 

Vitamin B12 Deficiency: शरीर में विटामिन बी12 की कमी होने पर तंत्रिका तंत्र अत्यधिक प्रभावित होता है और साथ ही DNA सिंथेसिस पर भी प्रभाव पड़ता है. ऐसे में खानपान में सुधार कर शरीर को भरपूर मात्रा में विटामिन बी12 मिल जाता है.

विटामिन बी12 की शरीर में हो गई है कमी तो आज से ही खाना शुरू कर दें ये चीजें, Vitamin B12 Deficiency हो जाएगी दूर 
Vitamin B12 Rich Foods: शरीर को कई तरीकों से प्रभावित करती है विटामिन बी12 की कमी. 

Vitamin B12 Deficiency: विटामिन बी12 शरीर के लिए सबसे जरूरी पोषक तत्वों में से एक है. इसकी कमी होने पर शरीर कई तरह से प्रभावित होता है जिनमें चक्कर आना, कमजोरी, त्वचा का पीला पड़ना, सिर में जरूरत से ज्यादा दर्द महसूस होना, डिप्रेशन और पेट से जुड़ी दिक्कतें शामिल हैं. वहीं, शरीर को DNA सिंथेसिस और तंत्रिका तंत्र को सही तरह काम करने के लिए विटामिन बी12 (Vitamin B12) की आवश्यक्ता होती है. यहां जानिए किन फूड्स को खानपान में शामिल कर विटामिन बी12 की कमी से छुटकारा पाया जा सकता है. ये फूड्स सेहत को और भी कई फायदे देते हैं.

Weight Loss: बिना एक्सरसाइज के भी घट सकता है वजन, बस आज से ही करना शुरू कर दीजिए ये 5 काम 

विटामिन बी12 की कमी पूरी करने वाले फूड्स | Foods To Get Rid Of Vitamin B12 Deficiency

साल्मन मछली 

साल्मन मछली विटामिन बी12 से भरपूर होती है. इसे खाने पर शरीर को विटामिन बी12 के साथ-साथ ओमेगा-3 फैटी एसिड्स भी मिलते हैं. इसे खानपान में अपने मनमुताबिक शामिल करके खाया जा सकता है. आप साल्मन मछली को डिनर या लंच में भी खा सकते हैं. 

fhhv2vt

Photo Credit: iStock

अंडे 

एक उबले अंडे (Boiled Egg) से शरीर को 0.6 माइक्रोग्राम तक विटामिन बी12 मिल सकता है. विटामिन बी12 पाने के लिए इस चलते पूरा अंडा खाने की जरूरत होती है. इसके अलावा, अंडे प्रोटीन और अन्य बी विटामिन के भी अच्छे स्त्रोत होते हैं. इन्हें सुबह या शाम कभी भी खाया जा सकता है. 

8crj9kdo
दुग्ध पदार्थ 

शरीर में विटामिन बी12 की कमी होने पर खानपान में दूध और दूध से बने खाद्य पदार्थों को शामिल किया जा सकता है. दूध, दही और चीज विटामिन बी12 के अलावा प्रोटीन, कैल्शियम, विटामिन ए और डी के साथ-साथ पौटेशियम जैसे खनिजों के भी अच्छे स्त्रोत होते हैं. 

p29t6jh8पालक

सब्जियों में पालक (Spinach) विटामिन बी12 के स्त्रोतों की गिनती में आता है. पालक प्लांट बेस्ड डाइट में शामिल करने के लिए अच्छा है. इसे सब्जी बनाकर, सूप बनाकर, सलाद या सैंडविच में डालकर भी खाया जा सकता है. पालक के साथ-साथ चुकुंदर और मशरूम में भी अच्छीखासी मात्रा में विटामिन बी12 होता है. 

1l6eekn8

मेहंदी या डाई से सफेद बालों में नहीं टिकता रंग तो बस आजमाकर देखें ये तरीका, लंबे समय तक काले नजर आएंगे बाल 

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
ऐसे करिए अपने बालों की देखभाल, नहीं पड़ेंगे कमजोर और ग्रोथ हो सकती है दोगुनी
विटामिन बी12 की शरीर में हो गई है कमी तो आज से ही खाना शुरू कर दें ये चीजें, Vitamin B12 Deficiency हो जाएगी दूर 
कब्ज से परेशान हैं और वजन भी बढ़ रहा है तो यह पीला पानी पीना कर दें शुरू, 30 दिन में दिखने लगेगा असर
Next Article
कब्ज से परेशान हैं और वजन भी बढ़ रहा है तो यह पीला पानी पीना कर दें शुरू, 30 दिन में दिखने लगेगा असर
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com