
अपने पार्टनर के साथ दिन बिताने से अच्छा शायद ही किसी के लिए कुछ हो. ऐसे में बेदाग त्वचा न केवल आपके कॉन्फिडेंस को बढ़ाती है, बल्कि आपके साथी भी आपको देखकर मोहित हुए बिना नहीं रह पाते. ऐसे में हम आपके लिए लेकर आए हैं ऐसे ईजी ब्यूटी टिप्स जो आपको वेलेंटाइन डे पर ज़रूर काम आएंगे. और केवल वेलेंटाइन डे ही नहीं, बल्कि आप इन टिप्स को शादी, पार्टी के लिए फॉलो कर सकती हैं. क्या आपकी वेलेंटाइन डे पर लंच पर जाने की इच्छा है, तो हमारे इन टिप्स को ज़रूर अपनाएं.
वेलेंटाइन डे 2021: इन मेकअप प्रोडक्ट्स से अपनी लुक में लगाएं चार चांद
1. एक्सपेरिंमेंट से बचें
सोशल मीडिया पर कुछ ब्यूटी ट्रेंड बहुत ही लुभावने हो सकते हैं या इसपर मौजूद इंग्रेडिएंट्स भी आपको हानिरहित लग सकते हैं लेकिन अपने खास दिन पर इन ट्रेंड्स से परहेज करना सबसे अच्छा है. स्किन को प्रोडक्ट्स से बचाने के लिए क्लींजिंग, टोनिंग और मॉइस्चराइजिंग से शुरुआत करें. नए प्रयोग करने से एलर्जी और ब्रेकआउट हो सकता है.
2. एक्सफोलिएशन है ज़रूरी
स्किन की सतह से मृत रक्त कोशिकाओं को हटाना सबसे महत्वपूर्ण है. एक कटोरे में नींबू का रस, चीनी और शहद मिलाएं और धीरे-धीरे अपनी त्वचा पर मलें. 2 मिनट बाद गुनगुने पानी से धो लें. नींबू का रस स्किन को शाइनी बनाता है, चीनी क्रिस्टल डेड स्किन को हटाते हैं और शहद त्वचा को धीरे और प्रभावी रूप से मॉइस्चराइज करता है. एक्सफोलिएशन सप्ताह में दो बार किया जाना चाहिए, लेकिन जरूरत से ज्यादा नहीं क्योंकि यह त्वचा को ड्राई सकता है.

नियमित रूप से एक्सफोलिएशन स्किन केयर के लिए जरूरी है. फोटो: Pexels
3. हाइड्रेशन
स्किन को हाइड्रेट रखना बेहद ज़रूरी है. शरीर से विषाक्त पदार्थों को बाहर निकालने के लिए दिन भर में पर्याप्त पानी पिएं. पानी पीने से शरीर की सफाई होती है जिससे आपकी त्वचा में निखार आता है. यदि आपकी स्किन ड्राई और सेंसिटिव है, तो उन प्रोडक्ट्स को इस्तेमाल करें जिनमें मुख्य घटक के रूप में ग्लिसरीन जैसे तत्व हों.
4. शीट मास्क
क्या आपको त्वचा पर जल्द से जल्द चमक लाने के लिए एक लास्ट मिनट स्किनकेयर रूटीन की तलाश है? तो शीट मास्क यूज करें. विटामिन ई, विटामिन सी और हायलूरॉनिक एसिड जैसे अवयवों से युक्त शीट मास्क लें. नींबू का रस, ताजा टमाटर, ककड़ी, आदि का उपयोग करके शीट मास्क भी बना सकते हैं.

शीट मास्क आपकी त्वचा को हाइड्रेट करने का सबसे अच्छा तरीका है. फोटो: Pexels
5. चीनी से बचें
वेलेंटाइन डे के दौरान मिठाई और चॉकलेट हर जगह नज़र आती हैं. अत्यधिक चीनी का सेवन करने से चेहरे पर ब्रेकआउट हो सकता है. दूसरी ओर डार्क बिटर चॉकलेट आपकी स्किन की लिए अच्छी साबित हो सकती है.
6. बेसिक्स का ध्यान रखें
कम पैसे में ग्लोइंग स्किन पाने के लिए मुल्तानी मिट्टी का पैक और उबटन एकदम सही है. काबुली चने के आटे, दही, नींबू के रस और हल्दी का उपयोग करके मिश्रण बनाएं और इसे 10-15 मिनट के लिए त्वचा पर लगाएं ताकि प्राकृतिक रूप से चमकती त्वचा का पता चल सके. पैक बनाने के लिए मुल्तानी मिट्टी में रोजवॉटर की बूंदें मिलाएं और अपने चेहरे पर लगाएं, यह मुंहासों को रोकने में भी मदद करता है.
अमेजन से और प्रोडक्ट खरीदने के लिए क्लिक करें
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं