विज्ञापन

कैंसर की झूठी खबरों के बीच हिना खान का क्रिप्टिक पोस्ट, लिखा- यूनिवर्स मुझसे... 

एक्ट्रेस रोज़लिन खान के दावों के बीच ये रिश्ता क्या कहलाता है फेम एक्ट्रेस हिना खान ने एक क्रिप्टिक पोस्ट के जरिए रिएक्शन दिया है.

कैंसर की झूठी खबरों के बीच हिना खान का क्रिप्टिक पोस्ट, लिखा- यूनिवर्स मुझसे... 
रोजलिन खान के दावों के बीच हिना खान का क्रिप्टिक पोस्ट
नई दिल्ली:

एक्ट्रेस रोज़लिन खान ने हाल ही में हिना खान की मेडिकल रिपोर्ट के बारे में जो दावा किया था, उसे शेयर किया. उन्होंने 20 फरवरी को अपने आईजी पर हिना खान की कथित पीईटी स्कैन रिपोर्ट डाली, ताकि उनके कैंसर उपचार के बारे में उनके झूठ को उजागर किया जा सके. लेकिन इस पर ये रिश्ता क्या कहलाता है एक्ट्रेस ने कोई रिएक्शन नहीं दिया. लेकिन हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पोस्ट पर उन्होंने एक क्रिप्टिक पोस्ट में कुछ बातों को अंडरलाइन किया, जिसमें लिखा था, कभी कभी साइलेंस इज गोल्डन. हर परिस्थिति में आपके शब्द जरुरी नहीं. हर कोई आपके शब्दों को डिजर्व नहीं करता. 

इस पोस्ट को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने कैप्शन दिया, सबसे सबसे ज्यादा जरुरी लाइफ का सबक. ब्रह्मांड भी मुझसे सहमत है. इसके अलावा एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल के स्टोरीज सेक्शन में अपने 'रविवार को अच्छे से बिताया' की एक झलक भी दिखाई. वीडियो में हिना खान और रॉकी जायसवाल अपने बगीचे से ताजी हरी मिर्च तोड़ते हुए दिखाई दे रहे हैं। उन्होंने लिखा, "हमारी अपनी छोटी सी दुनिया..चीजें जो हमें पसंद हैं..@rockyj1..रविवार को अच्छे से बिताया."

Latest and Breaking News on NDTV

इसके बाद एक और पोस्ट किया, जिसमें हिना खान बगीचे से तोड़ी गई हरी मिर्च दिखा रही हैं. उन्होंने यह भी बताया कि वे इन देसी मिर्चों से ताजी चटनी बनाने जा रही हैं. हिना खान ने लिखा, "#लिटिलजॉयज...चलो कुछ ताजी चटनी बनाते हैं #होमग्रोनप्रोड्यूस".

Latest and Breaking News on NDTV

इससे पहले, हिना खान ने सोशल मीडिया पर अपने बॉयफ्रेंड रॉकी जायसवाल के साथ एक और पीडीए-भरी पोस्ट डाली थी. उन्होंने रॉकी जायसवाल के गालों पर किस करते हुए अपनी एक तस्वीर पोस्ट की थी. दिवा ने इस प्यारी सी तस्वीर को कैप्शन दिया, "मेरा जिगर का टुकड़ा." इस पर प्रतिक्रिया देते हुए रॉकी जैसवाल ने टिप्पणी की, "वही."

बता दें, रोज़लिन खान द्वारा पोस्ट की गई रिपोर्ट के अनुसार, हिना खान स्टेज 2 कैंसर से पीड़ित हैं, न कि स्टेज 3 कैंसर से. यह पोस्ट तुरंत सोशल मीडिया पर वायरल हो गई.

हालांकि, पोस्ट को इंटरनेट से 24 घंटे के भीतर ही हटा दिया गया. रोज़लिन खान ने एक आधिकारिक बयान जारी करते हुए कहा कि पोस्ट को मेटा ने हटाया है, न कि उन्होंने.

उन्होंने बताया, "जब से पोस्ट हटाई गई है, तब से बहुत से लोग मैसेज और कॉल कर रहे हैं कि मैंने पोस्ट क्यों हटाई. बस चीजों को परिप्रेक्ष्य में रखने के लिए, मैंने पोस्ट नहीं हटाई. पोस्ट को मेटा द्वारा हटा दिया गया था, जब मुझे एक अधिसूचना मिली थी जिसमें उल्लेख किया गया था कि पोस्ट उनकी नीति को पूरा नहीं करती है. मुझे अपनी पोस्ट के खिलाफ कई 'रिपोर्ट' की सूचनाएं मिल रही हैं और आज मुझे मेटा द्वारा सूचित किया गया कि वे पोस्ट हटा रहे हैं. इसलिए मामले पर अपना रुख स्पष्ट करने के लिए, यह मैं नहीं थी जिसने पोस्ट हटाई. पोस्ट को मेटा द्वारा हटा दिया गया था." जबकि हिना खान ने आरोपों पर अभी तक प्रतिक्रिया नहीं दी है. 

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: