
अब समय आ गया है कि आपकी आंखें इन अमेजिंग आईशैडो पैलेट की मदद से इस दुनिया से बातें करें.फिर चाहे आपको बाहर पेप्पी शेड्स के साथ जाना हो या फिर न्यूट्रल टोन वाले लुक के साथ यें आईशैडो पैलेट आपकी मेकअप वेनाईटी के लिए एक अच्छी इन्वेस्टमेंट साबित होने वाला है.इन पैलेट में कई प्रकार है जैसे, लाइटवेट टेक्सचर, पिग्मेंट वाले फार्मूलेशन जो शायद आपके लिए हमेशा का 'गो-टू मेकअप लुक' बन जाए.इसी बात को ध्यान में रखते हुए हम आपके लिए एक खास लिस्ट लाए हैं जिसकी मदद से आप अपना फेवरेट आईशैडो चुन सकती है.
5 आईशैडो पैलेट जो आपके मेकअप गेम को रखेंगे 'ऑन पॉइंट'
इन आईशैडो की मदद से आप एक डीवा की तरह 'स्ले' कर सकती है.
1. Maybelline New York The Blushed Nudes Palette Eyeshadow
यह आईशैडो पैलेट 12 अलग-अलग शेड्स के साथ आता हैं.यह आपको शिमर टच देने के साथ-साथ सॉलिड कलर के कई शेड्स देता हैं.इसका फार्मूलेशन इसे ज्यादा देर तक टिका रहने के लिए इसे सक्षम बनाता है.
ज्यादा देर तक टिका रहने वाला आईशैडो
यह आईशैडो पैलेट ज्यादा देर तक टिका रहने वाले फार्मूलेशन के साथ आता है जो इसे इंटेंस कलर देता है.
2. Sugar Cosmetics Blend The Rules Eyeshadow Palette
यह पैलेट मल्टीप्ल शेड्स के साथ आता हैं.इसका स्मज प्रूफ फार्मूलेशन क्रीज़-फ्री फिनिश देने में मदद करता है.
स्मज प्रूफ फार्मूलेशन
यह पलेट आपको एक खूबसूरत मैट फिनिश देता है.इसका स्मज प्रूफ फार्मूलेशन इसे हुए बेहतरीन बनाता है.
3. Swiss Beauty Eyeshadow Palette
यह आईशैडो 9 अलग-अलग कलर के साथ आता है.इसमें शिमरी, मैट शेड्स और सारे कलर पिग्मेंटेड होते हैं जो इसे लॉन्ग-लास्टिंग बनाता है.
पिग्मेंट पैलेट
इसमें सारे कलर पिग्मेंटेड होते हैं जो इसे लॉन्ग-लास्टिंग बनाता है और एक इंटेंस इफ़ेक्ट देते हैं.
4. Makeup Revolution Eyeshadow Palette
इसमें भी बहुत सारे शेड्स हैं, इसमें बहुत सारे कलर्स है जो पाउडर फॉर्मेट भी मौजूद हैं.
मल्टीकलर आई पैलेट
यह पैलेट आपके मेकअप पर पॉप टच इफेक्ट के लिए परफेक्ट है.
5. Lakmé Absolute Spotlight Eyeshadow Palette
यह पैलेट बहुत पिग्मेंट वाला है और एक इंटेंस कलर पेऑफ देता है, यह सुपरफिनिश के लिए एक अल्ट्रा-रिच वेलवेट वाला टेक्सचर भी देता है.इसका फार्मूला इसे ब्लेंड करने में आसान बनाता है.
आसान ब्लेंड वाला फार्मूला
इसका आसान ब्लेंड वाला फार्मूला इन शेड्स की अप्लीकेशन को बहुत ही आसान बना देता है जो आपको एक क्लियर फिनिश देती है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं