विज्ञापन
This Article is From Jun 10, 2022

फ्रेश और ग्लोइंग स्किन के लिए ट्राई करें ये 8 क्लींजिंग मिल्क

क्लींजिंग मिल्क आपकी स्किन के पीएच संतुलन को बनाए रखने में मदद करता है और अतिरिक्त सीबम और मेकअप रेसिड्यू को हटाता है.

फ्रेश और ग्लोइंग स्किन के लिए ट्राई करें ये 8 क्लींजिंग मिल्क
क्लींजिंग मिल्क कई स्किन प्रॉब्लम में मददगार है; image credit: iStock
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
Cleansing milk helps remove dirt and impurities from the skins surface.
It also helps remove dead skin cells and reveals a radiant glow.
Here are some of the best cleansing milk to opt for.

रोज़ाना एक अच्छा स्किनकेयर रूटीन फॉलो करना आपकी स्किन के लिए बेहद फायदेमंद साबित हो सकता है. और एक अच्छी स्किनकेयर रेजिम के जरूरी स्टेप्स में से एक है अपने चेहरे को एक ऐसे फेस क्लींजर का यूज़ करके ठीक से साफ करना जो स्किन के पोर को क्लीयर करने और गंदगी, पसीने और बैक्टीरिया से साफ रखने में मदद करता है. यह मुंहासे और झुर्रियों जैसी स्किन की समस्याओं को भी कम कर सकता है. इसके अलावा, त्वचा पर टोनर, मॉइस्चराइजर या कोई अन्य प्रोडक्ट लगाने के लिए अपना चेहरा साफ करना जरूरी है. आपकी स्किन से मेकअप, पसीना, ऑयल, डेड स्किन सेल्स और किसी भी प्रकार की धूल या पॉल्यूटेंट्स को हटाने के लिए क्लींजिंग मिल्क फायदेमंद है. डीप क्लीनिंग करने के लिए आप क्लींजिंग मिल्क का उपयोग कर सकते हैं जिससे आपको क्लीन और क्लियर स्किन मिलेगी.

Amazon पर खरीदने के लिए बेस्ट क्लींजिंग मिल्क

यहां, हमने उनकी कीमत के साथ भारत में उपलब्ध कुछ बेहतरीन क्लींजिंग मिल्क की एक लिस्ट तैयार की है.

1. Skin Secrets Deep Cleansing Milk 

यह फेशियल क्लींजर आपकी त्वचा से उसके नेचुरल ऑयल को छीने बिना धीरे से डर्ट और मेकअप को हटा देता है. इसका लाइटवेट और नॉन ग्रीसी फार्मूला त्वचा की सतह को मॉश्चराइज्ड और नरिश्ड रखता है.

2. StBotanica Bulgarian Rose Otto Glow Cleansing Milk 

यह रिच क्रीमी क्लींजिंग मिल्क स्किन की नेचुरल नमी को बनाए रखने में मदद करता है, और चेहरे और गर्दन से गंदगी, डेड स्किन सेल्स, टॉक्सिंस और गंदगी को धीरे से हटाता है, जिससे इम्प्यूरिटीस के पीछे छिपा आपका असली खिला रंग और चेहरा सामने आता है.

3. Lotus Herbals Lemonpure Turmeric & Lemon Cleansing Milk 

Vetiver एक्सट्रैक्ट से समृद्ध, इस क्लींजिंग मिल्क में रेविटलाइजिंग और रिजूवनेटिंग गुण होते हैं. इस क्लींजिंग मिल्क में नींबू के छिलके के एक्सट्रैक्ट हैं जो स्किन के लिए विटामिन सी का नेचुरल सोर्स बनता है और एक एंटीऑक्सिडेंट और नेचुरल स्किन क्लीन्ज़र के रूप में कार्य करता है. बेस्ट रिजल्ट्स के लिए, पूरे चेहरे और गर्दन पर सर्कुलर मूवमेंट से लगाएं, नम रुई से पोंछ लें या पानी से धो लें.

4. Lakme Gentle & Soft Deep Pore Cleanser 

विटामिन ई और एवोकैडो के एक्सट्रैक्ट की अच्छाई से भरा यह क्लीऩ्जर नेचुरली स्किन को कंडीशन करता है, जिससे त्वचा विजिबली क्लीयर और प्यूरिफाइड महसूस होती है.

5. VLCC Sandal Cleansing Milk 

यह रिफ्रेशिंग, नॉन फोमिंग क्लींजिंग मिल्क चंदन, बादाम, और भारतीय बरबेरी के एक्सट्रैक्ट्स के साथ आता है. यह स्किन को अच्छी तरह से साफ करता है, पोषण देता है और ठीक करता है. साथ ही यह अतिरिक्त ऑयल सिक्रेशन, ड्राईनेस, पिंप्लस और डार्क सर्कल्स को बैलेंस करता है.

6. Fixderma Cleansing Milk, Gentle Cleansing milk  

यह क्लींजिंग मिल्क आपकी त्वचा को गहराई से पोषण देता है और ऑयल, गंदगी और मेकअप के रेसिड्यू को साफ करता है. यह स्किन को स्पष्ट रूप से साफ और शुद्ध महसूस कराता है और सॉफ्ट, सप्पल लुकिंग स्किन देता है.

7. KHADI NATURAL Cucumber and Aloevera Cleansing Milk  

यह नेचुरल फेशियल क्लींजर डीप क्लींजिंग मिल्क से बना है जो स्किन से जमी हुई मैल और मेकअप को हटाता है. इसमें खीरे के एक्सट्रैक्ट और कोकम बटर है जो आपकी स्किन को कूल और शांत करता है.

8. Mamaearth Ubtan Cleansing Milk 

मामाअर्थ का यह प्रोडक्ट हल्दी और केसर की अच्छाइयों के साथ आता है. इसका हल्का फॉर्मूला स्किन को ग्रीसी नहीं बनाता है और त्वचा को साफ और ग्लोइंग बनाता है.

अपने चेहरे को मॉइस्चराइज़ करने के लिए इनमें से किसी एक क्लींजिंग मिल्क का यूज करें, और स्किन को अच्छी तरह से नरिश्ड और ब्लेमिश फ्री रखें.  

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com