
हेयर ट्रेंड्स हमेशा बदलते रहते है. हम सभी नए नए हेयर ट्रेंड्स को काफी पसंद करते हैं, जो सोशल मीडिया पर हर तरफ छाए रहते हैं. हम सभी के मन में ट्रेंडिंग हेयर स्टाइल को फॉलो करने का विचार जरूर आता है. एक शानदार हेयर स्टाइल आपके लुक में चार चांद लगा सकता है इसलिए हम हमेशा एक नए और ट्रेंडिंग हेयर स्टाइल पर नज़र बनाए रखते हैं. बटरफ्लाई हेयरकट एक फ़्लॉसी और बाउंसी लुक के बारे में है जो आपके बालों में वॉल्यूम जोड़ता है और आपके लुक को और बेहतरीन बनाता है. ये लगभग सभी फेस शेप वेरियएशन के साथ काम करता है. और अब समय आ गया है कि आप इस ट्रेंड को अपनाएं और पूरी तरह से कूल समर गर्ल लुक में जलवा बिखेरें.
बटरफ्लाई हेयरकट क्या है?
यह ट्रेंडी बटरफ्लाई हेयरकट एक फ्लेयर्ड, बाउंसी और फ्लॉसी स्टाइल है. ये ट्रेंड इन दिनों सोशल मीडिया पर छाया हुआ है और लोगों को खूब पसंद भी आ रहा है. यह फेस फ्रेमिंग के टच के साथ लेयर्ड हेयरस्टाइल का 2.0 वर्जन हो सकता है. यह लंबे बालों के लिए एक आइडियल हेयर स्टाइल है और इस कुल लूक को हम सभी एक बार जरूर ट्राई करना चाहेंगे. हाल ही में, यह ट्रेंड सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ है, जिसमें हर दूसरे ब्यूटी क्रिएटर ने इस हेयरस्टाइल को सजाया है. इस शानदार लुक को डिस्क्राइब करने के लिए शीक और क्लासिक सबसे अच्छे वर्ड हैं!
बटरफ्लाय स्टाइल को केसे कैरी करें और क्या यह रियल में सूट करेगा?
यह वर्सेटाइल हेयर स्टाइल कुछ ही समय में आपके लुक को निखारने के लिए एकदम परफेक्ट है. स्वीपिंग बैंग्स एक निश्चित तरीके से वेरिएशंस के साथ कटवाए तो काफी सारे फेस शेप को सूट करते हैं. एक बार जब आप इस वायरल कट को करवा लेते हैं, तो इसका अधिकतम लाभ उठाने का सबसे अच्छा तरीका यह है कि आप अपने लुक को पॉइंट पर लाने के लिए इसे बिल्कुल सही स्टाइल दें. वॉल्यूम को मैक्सिमाइज करने के लिए, आप एक ब्लॉआउट स्टाइल के लिए जा सकते हैं जिसे रोलर्स, स्टाइलिंग डिवाइस या लिजिटमेट डायसन एयरवैप द्वारा आसानी से प्राप्त किया जा सकता है. इसे इस तरह से करें जिससे आपके बालों में अधिक वॉल्यूम आए और इसे सही स्टाइल मिले. ऐसा करने का सबसे आसान तरीका है कर्लिंग करना और फिर इसे हेयरस्प्रे से लॉक करना.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं