
अगर आप हैवी फाउंडेशन को छोड़कर कुछ लाइट ऑप्शन ढूंढ रही हैं तो BB क्रीम आपके लिए एकदम सही है. BB क्रीम का लाइटवेट टेक्सचर और मॉइस्चराइजिंग फॉर्मूला आपको रेडिएंट लुक देने में मदद करता है. इससे आपकी स्किन लम्बे समय तक ग्लो करेगी. आप BB क्रीम को अपनी डेली मेकअप रूटीन में भी शामिल कर सकती हैं. यह आपको चुटकियों में शानदार लुक देगी. हमने आपके लिए कुछ बेहतरीन BB क्रीम क्यूरेट की हैं, जिसे आपको अभी अपनी किट में शामिल कर लेना चाहिए.
इन BB क्रीम्स को अभी अपनी मेकअप किट में शामिल करें
इन BB क्रीम के साथ आपकी स्किन होगी ब्राइट.
1. Sugar Cosmetics Goddess Of Flawless SPF30+ BB Cream
यह BB क्रीम लंबे समय तक चलने वाले फॉर्मूलेशन के साथ आती है और यह एसपीएफ़ 30+ के साथ आती है. यह हर स्किन टोन के लिए परफेक्ट है.
2. L.A Girl Pro BB Cream
सिल्की और लाइटवेट टेक्सचर के साथ आने वाली यह BB क्रीम पैराबेन फ्री है. यह स्किन पर आसानी से ब्लेंड हो जाती है.
3. Spawake BB Cream
यह BB क्रीम 8 घंटों तक स्किन को मॉइस्चराइज़ और सॉफ्ट बनाए रखती है. इसमें एसपीएफ़ 25/पीए++ है, जो स्किन को हानिकारक किरणों से बचाता है.
4. Nyx Professional Makeup BB Cream
यह BB क्रीम सुपर लाइटवेट टेक्सचर के साथ आती है, यह मिनरल से भरपूर है और यह स्किन को स्मूथ बनाती है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं