विज्ञापन
This Article is From Jan 23, 2023

दक्षिण एशिया की कर रहे हैं सैर तो जरूर करें ये 5 काम, ढेर सारी यादें और अनुभव ले जाएंगे साथ 

South Asia Travel: अगर आप भी दक्षिण एशिया में घूमने का प्लान बना रहे हैं तो जानिए किस देश में जाकर क्या किया जा सकता है. यह अनुभव जीवन में एक बार तो लेना ही चाहिए.  

दक्षिण एशिया की कर रहे हैं सैर तो जरूर करें ये 5 काम, ढेर सारी यादें और अनुभव ले जाएंगे साथ 
Things To Do In South Asia: दक्षिण एशिया जाएं तो जरूर करें ये 5 काम.  

Travel: दक्षिण एशिया में भारत समेत नेपाल, पाकिस्तान, बांग्लादेश, भूटान, अफगानिस्तान, मालदीव और श्रीलंका जैसे देश हैं. अगर आप इनमें से ही किसी देश के निवासी हैं या फिर किसी और महाद्वीप के रहने वाले हैं और दक्षिण एशिया (South Asia) की सैर करने निकले हैं तो यह ट्रेवल गाइड (Travel Guide) आपके लिए ही है. यहां ऐसे कुछ कामों की सूची दी गई है जिन्हें साउथ एशिया में करने का अपना ही एक अलग मजा है. ये वो काम हैं जिन्हें जिंदगी में एक ना एक बार करने की सलाह अक्सर दी जाती है. 


दक्षिण एशिया में करने वाली चीजें | Things To Do In South Asia 


 

नेपाल में एडवेंचर स्पोर्ट्स 

एडवेंचर स्पोर्ट्स (Adventure Sports) के प्रेमियों के लिए नेपाल बेस्ट है. यहां बंजी जंपिंग, माउंटेन बाइकिंग, बोटिंग, जिपलाइनिंग, रिवर राफ्टिंग और पैराग्लाइंडिंग जैसे कई एडवेंचर स्पोर्ट्स किए जा सकते हैं. वहीं, माउंट एवरेस्ट देखने के लिए ट्रेकिंग पर भी निकला जा सकता है. 

paragliding
भारत में ताजमहल देखना 


दुनिया के इस नायाब अजूबे को देखने दुनियाभर से लोग भारत (India) आते हैं. ताजमहल जितना खूबसूरत है उतनी ही खूबसूरत आपकी भारत की सैर भी हो जाएगी. आगरा से दिल्ली भी दूर नहीं है. ताजमहल देखकर आप दिल्ली में कुतुब मीनार, लाल किला, हुंमायु का मकबरा, लोधी गार्डन, इंडिया गेट और सफदरजंग किले में घूम सकते हैं. साथ ही, चांदनी चौक से शॉपिंग करना और परांठे खाना बिल्कुल ना भूले. 

q4e7o2js
भूटान में टाइगर्स नेस्ट मॉनस्ट्री का ट्रेक 


टाइगर्स नेस्ट मॉनस्ट्री को भूटान की पहचान कहा जाता है. यह जगह देखते ही प्राकृतिक सौंदर्य आपके मन को भर देखा. अगर दक्षिण भारत की सैर पर निकले हैं तो भूटान की यात्रा जरूर करें और टाइगर्स नेस्ट मॉनस्ट्री तक ट्रेक करके पहुंचे. रास्ते पथरीले और उबड़-खाबड़ जरूर मिलेंगे लेकिन जब आप ऊपर मठ तक पहुंच जाएंगे तो आपको लगेगा यहां तक आने की मेहनत सफल हो गई. 

trekking 625
मालदीव में सनसेट क्रूज 

मालदीव जा रहे हैं तो जाहिर सी बात है समुद्र किनारे बीच की सैर जरूर करेंगे. लेकिन, बीच का मजा लेने और वॉटर स्पोर्ट्स के अलावा भी कुछ है जो मालदीव में किया जा सकता है. यह है शाम के ढलते सूरज को देखना. सनसेट क्रूज एक ट्रेडिशनल नाव है जिसपर शाम के समय जाया जाता है. समुद्र के बीचोंबीच जाकर इस नाव से सूरज डूबते हुए देखना आनंदित कर देता है. 

श्रीलंका में स्कूबा डाइविंग 


श्रीलंका के कोलंबो में वॉटर स्पोर्ट्स (Water Sports) के लिए दूर-दूर से लोग आते हैं. यहां का साफ पानी स्कूबा डाइविंग के लिए बेहद अच्छा है. श्रीलंका में स्कूबा डाइविंग के अलावा क्रूज पर जा सकते हैं, एक से बढ़कर एक पकवान का मजा ले सकते हैं, एतिहासिक इमारतों की सैर और समुद्र किनारे घूमने भी निकला जा सकता है. 

इन 7 आदतों की वजह से बिगड़ता है पेट और बनती है गैस, यह है Digestive Problems की जड़

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: