
मैक्सी ड्रेसेस अब सिर्फ शाइनी धूप के दिनों तक ही सीमित नहीं हैं. रेड कार्पेट इवेंट्स, अवार्ड सेरेमनी और वेडिंग रिसेप्शन में भी मैक्सी गाउन स्टाइलिश स्टेटमेंट बनाते हैं. तमन्ना भाटिया, कुब्रा सैत और अंकिता लोखंडे ने भी मैक्सी गाउन पहना था, अपने अलग स्टाइलिश टच के साथ इन तीनों एक्ट्रेसेस ने एक समान मैटेलिक मैक्सी ड्रेस पहनी थी. जहां तमन्ना ने ‘प्लान ए प्लान बी' के मूवी प्रमोशन के लिए यह आउटफिट पहना था, वहीं कुब्रा ने इसे वेडिंग रिसेप्शन के लिए और अंकिता ने हैलोवीन पार्टी के लिए पहना था. इस ड्रेस में एक गोल्डन बस्टलाइन है और यह शानदार दिखता है. बॉलीवुड डीवाज़ ने इस ड्रेस को अलग-अलग तरीकों से स्टाइल किया. तीनों के स्टाइल को देखकर हम इस बात का ज़रा भी अंदाज़ा नहीं लगा सकते हैं कि क्लोदिंग ब्रांड ‘द डैश और डॉट' के इस आउटफिट को किस दीवा ने बेहतरीन तरीके से पहना है.

एक जैसी ड्रेस में तमन्ना भाटिया, अंकिता लोखंडे और कुब्रा सैत
तमन्ना भाटिया इस मेटैलिक ट्यूब गाउन में अपनी फिल्म ‘प्लान ए प्लान बी' का प्रमोशन करते हुए बेहद खूबसूरत लग रही थीं. एक्ट्रेस ने ड्रेस को गोल्डन बैंगल्स, स्टेटमेंट रिंग्स और गोल्ड के डैग्लिंग इयररिंग्स के साथ एक्सेसराइज़ किया था. उनके मिनिमल ग्लैम मेकअप में आई मेकअप के साथ पिंक ब्लश और ग्लॉसी लिप टिंट शामिल था. तमन्ना ने बालों को बन में बांधा हुआ था जो उनके लुक को कम्पलीट कर रहा था.
कुब्रा सैत ने मुंबई में आयोजित ऋचा चड्ढा और अली फजल की शादी के रिसेप्शन के लिए तमन्ना भाटिया जैसी ड्रेस पहनी थी. एक्ट्रेस ने मैक्सी गाउन को नेकलेस और कंगन के साथ स्टाइल किया था. मैक्सी के साथ उन्होंने ब्लैक लेदर बूट्स पहने थे, जो आउटफिट के साथ अमेज़िंग लग रहे थे. उन्होंने बन हेयर स्टाइल के साथ मेकअप को न्यूट्रल रखा था.

अंकिता लोखंडे ने हैलोवीन पार्टी 2022 के लिए व्हाइट और गोल्डन कलर का ट्यूब गाउन पहना था. अंकिता ने गाउन के साथ गोल्ड का चोकर नेकलेस पहना था और सिल्वर स्ट्रैपी हील्स को चुना था. वेट इफेक्ट के साथ अंकिता का स्लीक हेयरडू और ग्लैमरस शिमरी मेकअप उनके गाउन के साथ खूब जंच रहा था.
क्या आप तय कर सकते हैं कि ट्यूब गाउन को तमन्ना भाटिया, अंकिता लोखंडे और कुब्रा सैत में से किस एक्ट्रेस ने बेहतर तरीके से पहना है?
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं