विज्ञापन
This Article is From Jan 21, 2023

आ रहा है प्यार का महीना, इस खास मौके पर कराना है पार्टनर को स्पेशल फील तो दें ये खास तोहफे

Best Suprprise Gift For Partner: जिंदगी की आपाधापी में अगर आप अपने पार्टनर से दूर हो रहे हैं तो अपने रिश्ते को खुशनुमा बनाने के लिए पार्टनर को कुछ सरप्राइज गिफ्ट करना ना भूलें. इससे एक बार फिर पार्टनर आपके करीब आ जाएगा और जिंदगी खुशनुमा बन जाएगी.

आ रहा है प्यार का महीना, इस खास मौके पर कराना है पार्टनर को स्पेशल फील तो दें ये खास तोहफे
अपने रिश्ते को ज्यादा मजबूत और प्यारा बनाने के लिए अपने पार्टनर को कुछ सरप्राइज गिफ्ट दे सकते हैं.

Surprise Ideas In Relationship: किसी भी रिश्ते की खूबसूरती तभी तक रहती है जब रिश्ते के बीच भरपूर प्यार और रोमांस बसता हो. प्यार के साथ साथ पार्टनर को स्पेशल फील करवाना भी रिलेशनशिप का एक खास टिप्स है. ऐसे में जब प्यार का महीना आ रहा है, आप भी अपने रिश्ते को ज्यादा मजबूत और प्यारा बनाने के लिए अपने पार्टनर को कुछ सरप्राइज गिफ्ट दे सकते हैं. चलिए जानते हैं कि आपसी रिलेशनशिप को और गहरा करने के लिए अपने पार्टनर को कैसे सरप्राइज (How to Surprise your partner) करें. 

65rh9v

सरप्राइज डेट का प्लान बना लें

जरूरी नहीं कि डेटिंग प्यार से पहले की जाती हो. जिंदगी की बेशुमार टेंशन के बीच अपने पार्टनर को एक सरप्राइज डेट पर ले जाएं. आस पास सही कहीं एक रोमांटिक डेस्टिनेशन पर पूरा दिन बुक कर लीजिए और पार्टनर को सुबह  सुबह सरप्राइज दे डालिए. देखिए उनका दिन कैसे खुशनुमा हो जाता है. सुबह से शाम तक केवल आप दोनों ही एक दूसरे का हाथ पकड़ कर इस खास डेट को इन्जाय करेंगे तो आपका पार्टनर इस सरप्राइज से ना केवल खुश होगा बल्कि उसका आपके प्यार करने के तरीके पर भी दिल आ जाएगा. 

खत लिखें 

यूं तो जमाना इतना बदल गया है कि दो मिनट में वीडियो चैट पर भी बातचीत हो जाती है लेकिन किसी अपने के लिए हाथ से लैटर लिखना वाकई कमाल का आइडिया हो सकता है.  जी हां, इंटरनेट के जमाने में अपने हाथ से एक प्यारा सा लव लैटर (love letter for partner) लिखिए और उनके तकिए के नीचे छोड़ आइए. बाद में मैसेज करके उस लैटर की लोकेशन बताइए और पढ़ने के लिए कहिए. शाम को आपके पार्टनर के चेहरे की लाली बता देगी कि उसको आपका सरप्राइज कैसा लगा. 

पसंदीदा हॉबी को कीजिए बूस्ट 

हो सकता है कि घर बार की जिम्मेदारियों के बीच आपके पार्टनर की हॉबी दबकर रह गई हो. याद कीजिए पुराने दिन और अपने पार्टनर की किसी हॉबी से जुड़ी कोई चीज सरप्राइज के तौर पर उसे भेज दीजिए. उसका दिन बन जाएगा और आपकी जिंदगी. क्योंकि पार्टनर की खुशी में ही किसी रिश्ते की खुशी छिपी होती है. 

सरप्राइज विजिट 

आपका पार्टनर सबसे ज्यादा कहां जाना पसंद करता है. हो सकता है कि वो ऐसी किसी पसंदीदा जगह पर काफी दिन से ना गया हो. तो बिना बताए अपने पार्टनर को उस खास जगह पर ले जाइए और उसके चेहरे की खुशी देखिए. रिलेशनशिप के यही छोटे छोटे टिप्स आपकी जिंदगी को खूबसूरत और जवा बनाए रखेंगे.

प्यार के लिए बन जाएं शेफ 

आपका पार्टनर रोज आपको अच्छी अच्छी चीजें खिलाता है, एक दिन के लिए आप उनके शेफ बन जाए और उनके लिए उनकी कोई मनपसंद डिश बनाकर अपने हाथों से खिलाएं. पार्टनर को आपकी यही अदा भा जाएगी और वो आपके और करीब आ जाएगा.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Relationship Tips, Surprise Ideas For Partner, रिलेशनशिप टिप्स