विज्ञापन

ये 8 साइन बताते हैं एकतरफा रिश्ते में हैं आप, सामने वाले शख्स को नहीं है आपसे प्यार, Relationship Coach ने किया अलर्ट

Relationship coach जवाल भट्ट ने 8 साइन बताए हैं, जो एकतरफा प्यार की ओर इशारा हो सकते हैं. आइए जानते हैं इनके बारे में-

ये 8 साइन बताते हैं एकतरफा रिश्ते में हैं आप, सामने वाले शख्स को नहीं है आपसे प्यार, Relationship Coach ने किया अलर्ट
पार्टनर की इन बातों को न करें नजरअंदाज

Relationship Tips: प्यार दुनिया का सबसे खूबसूरत एहसास है. हालांकि, अगर प्यार एकतरफा हो तो ये एहसास दर्द में बदलने लगता है.  एकतरफा रिश्ता धीरे-धीरे आपकी मेंटल हेल्थ को तो प्रभावित करता ही है, इससे अलग इस तरह के रिश्ते में आप अपना आत्म-सम्मान भी खोने लगते हैं.  इसी कड़ी में हाल ही में फेमस ऑथर और रिलेशनशिप कोच जवाल भट्ट ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक पोस्ट शेयर की है. इस पोस्ट में उन्होंने 8 ऐसी बाते बताई हैं, जो एकतरफा प्यार का साइन हो सकती हैं. आइए जानते हैं इनके बारे में, साथ ही जानेंगे इस तरह के साइन नजर आने पर क्या करना चाहिए.  

बार-बार गैस-एसिडिटी परेशान करती है तो घर पर बनाकर रख लें ये चूर्ण, आयुर्वेदिक न्यूट्रिशनिस्ट ने बताया शांत रहेगा पेट

पार्टनर की इन बातों को न करें नजरअंदाज

नंबर 1-  अगर कोई भी बात करने के लिए हमेशा आप ही फोन या टेक्स्ट करते हैं. वहीं, इसपर भी सामने वाला शख्स आपको केवल छोटे-छोटे जवाब दे रहा है या आपकी बातों में उतनी दिलचस्पी नहीं दिखा रहा है, तो ये एकतरफा प्यार का साइन हो सकता है. 

नंबर 2- अगर डेट्स या मिलने का समय तय करने की जिम्मेदारी हमेशा आपकी होती है, सामने वाला शख्स कभी पहल नहीं कर रहा है या मिलने का प्लान नहीं बना रहा है, तो हो सकता है कि अब उसको आपसे पहले जैसा लगाव न हो.

नंबर 3- गलती चाहे जिसकी भी हो, माफी हमेशा आप मांगते हैं, तो इस बात को भी नजरअंदाज न करें.

नंबर 4- अगर रिश्ते में केवल आप ही एफर्ट्स डाल रहे हैं. अपने शौक, समय या जरूरतों को नजरअंदाज कर, आप उनके लिए समर्पित रहते हैं, लेकिन वे ऐसा नहीं करते हैं, तो ये वन साइडेड लव का साइन है. 

नंबर 5- अगर आपको लगता है कि सिर्फ आप ही उनकी परवाह करते हैं. आप ही अक्सर पूछते हैं कि उनका दिन कैसा था, उन्होंने खाना खाया या नहीं, लेकिन वे आपकी खबर नहीं लेते, तो इसपर ध्यान दें.

नंबर 6- आप तो उनके साथ फ्यूचर प्लान कर रहे हैं, लेकिन इन योजनाओं में वो शामिल नहीं हैं यानी वो भविष्य की बातों को टाल देते हैं, तो समझ जाएं कि अब वो ऐसा चाहते ही नहीं हैं.

नंबर 7-  आप तो उनकी भावनाओं का ख्याल रखते हैं, लेकिन वो नहीं. यानी जब वे दुखी होते हैं तो आप उनकी बाते सुनते हैं, उन्हें समझाते हैं. लेकिन जब आप परेशान होते हैं, तो वे आपको नजरअंदाज कर देते हैं.

नंबर 8- इन सब से अलग अगर आप लॉन्ग डिस्टेंस में हैं और हमेशा आप ही उनसे मिलने जाते हैं, उनके लिए सरप्राइज प्लान करते हैं, वो आपको खुश करने के लिए या आपसे मिलने के लिए इस तरह का प्लान नहीं बना रहे हैं, तो ये साइन भी अच्छा नहीं है.

रिलेशनशिप कोच बताते हैं, इन सभी बातों पर ध्यान दें. खुद से सवाल पूछें कि क्या यह रिश्ता आपको वाकई खुशी दे रहा है? हर बार समझौता करना जरूरी नहीं होता है. अपने लिए भी समय निकालें, अपनी भावनाओं और जरूरतों को नजरअंदाज न करें. इन सब के बारे में अपने पार्टनर से खुलकर बात करें. वहीं, अगर बात करने के बाद भी बार-बार ऐसा हो रहा है, तो इस रिश्ते से निकल जाना ही बेहतर है. 

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com