
सर्दी का मौसम चल रहा है और इस दौरान स्किन में रुखेपन का आना आम है, लेकिन इस मौसम में भी ऑयली स्किन ज्यादा परेशान करती है. दरअसल, सर्दी में स्किन को रूटीन से हटकर ज्यादा देखभाल की जरूरत होती है. सर्दी में ऑयली स्किन की बात की जाए, तो इस पेरशानी का सामना कर रहे लोगों को केयर के लिए ज्यादा मेहनत करनी पड़ती है. मॉइस्चराइजर स्किन के लिए एक ऐसा ऑप्शन है जो सर्दियों में ऑयली स्किन की समस्या को काफी हद तक खत्म कर सकता है. खास बात है कि हम आपको ऐसे 7 मॉइस्चराइजर्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जो मिंतरा पर 500 रुपये के अंदर मौजूद है. देखा जाए तो आप बजट में एक ऐसा मॉइस्चराइजर खरीद सकते हैं, जो सर्दी में ऑयल को आपकी स्किन से दूर रख सकता है.
5 स्टेप्स, जो आपके डेली ब्यूटी केयर रूटीन में शामिल होने चाहिए
जानें वो 7 मॉइस्चराइजर्स जो स्किन के लिए हैं फायदेमंद
1. Plum Green Tea Renewed Clarity Night Gel

जैल बेस्ड ये मॉइस्चराइजर रात में बेहतरीन काम करता है. इसमें आर्गन का तेल मौजूद होता है जो त्वचा को नमी बनाए रखने में मदद करता है.
2. Happily Unmarried Moisturizing Cream

यह एक मॉइस्चराइजिंग क्रीम है जो विशेष रूप से ऑयली स्किन के लिए बनाई जाती है, जो स्किन को हवा में होने वाले नुकसान से बचाती है.
3. Mirah Belle Healing Night Cream

ये एक नाइट क्रीम है, जिसमें चंदन, कैमोमाइल टी और हरड़ के गुण मौजूद हैं. ये स्किन से ऑयल को हटाने के लिए दाग-धब्बों को भी खत्म करती है.
4. Himalaya Radiance Gel Cream

ये एक जैल क्रीम है, जिसमें स्किन को हाइड्रेट रखने के गुण मौजूद हैं.
सर्दी में बालों की करनी है बेहतरीन केयर, मदद करेंगे ये 8 हेयर मास्क
5. Biotique Bio Saffron Dew Day Cream

यह ऐसा मॉइस्चराइजर है, जिसमें केसर, पिस्ता, हल्दी का अर्क शामिल हैं. इसकी मदद से स्किन को नमी मिलने के अलावा चेहरे पर आने वाली झुर्रियों को कम किया जा सकता है.
6. Plum Green Tea Mattifying Moisturiser

इस मॉइस्चराइजर में ग्रीन टी,गायकोलिक एसिड और ग्लिसरीन मौजूद है, जो चेहरे से जुड़ी समस्याओं को खत्म करने की क्षमता रखता है.
7. Neutrogena Facial Moisturizer

ये मॉइस्चराइजर एसपीएफ 15 का फॉर्मूला मौजूद है, जो स्किन को टैनिंग से बचाता है.
मिंतरा पर दूसरे स्किनकेयर प्रोडक्ट्स खरीदने के लिए यहां क्लिक करें.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं