विज्ञापन
This Article is From Jan 20, 2022

ओवल फेस शेप के लिए ये 6 हेयरकट हैं बेस्ट

हेयरस्टाइलिंग कभी-कभी मुश्किल हो सकती है, लेकिन ओवल फेस शेप वाली लड़कियों के लिए हमारे पास कुछ ट्रेंडी स्टाइल हैं.

ओवल फेस शेप के लिए ये 6 हेयरकट हैं बेस्ट
ओवल फेस शेप के लिए ये 6 हेयरकट हैं बेस्ट

ओवल फेस शेप वाली लड़कियां अपने आपको लक्की ही मानें क्योंकि वो अधिकतर हर हेयरकट और हेयरस्टाइल में जचती हैं. हालांकि, उनके लिए बेस्ट स्टाइल चूज़ करना कभी-कभी एक भूल-भुल्लिया की तरह हो जाता हैं. यह सिचुएशन तो आएगी ही क्योंकि ओवल फेस शेप वाली लड़कियों के पास ऑप्शन  की कमी नहीं होती हैं. ओवल फेस शेप वाली लड़कियां अपने मूड और वाइब के हिसाब से बहुत सारे हेयरस्टाइल ट्राई कर सकती हैं. अगर आप भी एक हेयरकट प्लान कर रही है तो या फिर आपको कोई फंक्शन अटेंड करना हो, और ऐसे में आपके पास कोई आईडिया न हो तो हम आपकी इस मुश्किल को आसान कर सकते हैं. हम आपके लिए हेयरस्टाइल की एक ख़ास लिस्ट लाए हैं.

1.कर्टेन बैंग्स

अगर आप कुछ हट के करना चाहती हैं तो आपको कर्टेन बैंग्स जरूर ट्राई करना चाहिए. आप अपने हिसाब से लंबाई और हेयरकट स्टाइल कर सकती हैं. जिन लड़कियों का फेस ओवल शेप का हैं उनपर कर्टेन बैंग्स बहुत ही अच्छे लगेंगे.

ungoo8e8

कर्टेन बैंग्स

2. लॉन्ग स्ट्रैट और स्लीक हेयर

ऐसा कोई भी नहीं हैं जिसे लंबे बाल पसंद न हो, अगर बहुत लंबे समय से आपने बाल नहीं कटवाएं तो किसी इवेंट के लिए आप बालों को स्ट्रेट कर सकती हैं. ओवल फेस शेप पर ऐसे बाल बहुत अच्छे लगते हैं.

mdiusad8

लॉन्ग स्ट्रैट और स्लीक हेयर

3.सॉफ्ट कर्ल्स

आपके स्ट्रेट हेयर पर थोड़े-से सॉफ्ट कर्ल्स हमेशा ही जचेंगे. आप घर पर ही कर्लिंग आयन से अपने बालों को यह स्टाइल दे सकती हैं. यह सॉफ्ट कर्ल्स किसी भी ऑउटफिट के साथ अच्छे लगेंगे साथ ही में इन्हें हैंडल करना भी बहुत आसान हैं.

0fn5q6bo

सॉफ्ट कर्ल्स​

4. बॉब हेयरकट और फ्रंट बैंग्स

कर्टेन बैंग्स की तरह ही फ्रंट बैंग्स भी आप पर बहुत अच्छे लगेंगे. बॉब और शार्ट हेयरकट तो इस स्टाइल पर चार चांद लगाने में मदद करेगी. चाहे गर्मियां हो या सर्दियां, किसी भी सीजन में यह हेयरस्टाइल आप पर अच्छा ही लगेगा.

h0iu2j4g

बॉब हेयरकट और फ्रंट बैंग्स

5.पिक्सी बॉब

अगर आपका फेस ओवल शेप है तो आपको बॉब कट जरूर ट्राई करना चाहिए क्योंकि यह आपके फेस शेप के साथ बहुत ही जचेगा. बहुत सारे तरह के बॉब कट होते हैं लेकिन पिक्सी बॉब सबसे कूलेस्ट और ट्रेंड वाला हेयरकट हैं. इस हेयरकट को कैरी करना बहुत ही आसान हैं. अगर आप थोड़े से 'डेयरडेविल' हैं तो आप पिक्सी बॉब के साथ हेयर कलर भी करवा सकते हैं.

16mifbig

पिक्सी बॉब

6. लेयर वाला बॉब कट

जैसा कि हमने पहले ही कहा कि बॉब कट ओवल शेप फेस वाली लड़कियों पर बहुत सूट करता है. अगर आप इस पर लेयर ऐड करेंगी तो आपका स्टाइल और भी बेहतर हो जाएगा.

1fhtvqmg

लेयर वाला बॉब कट

यह तो बस थोड़े-से ही हेयरकट की लिस्ट हैं जो आप ट्राई कर सकती हैं. हजारों की लिस्ट में से हम सबसे आसान और आकर्षक हेयरकट की लिस्ट ही आपके सामने रख पाए हैं. वैसे तो आपके पास बहुत सारे ऑप्शन हैं जिन्हें आप अपनी बकेट लिस्ट में ऐड कर सकते हैं. वैसे आपका फेवरेट हेयरकट कौन-सा है जो आप अगली पार्टी में करवाने वाली हैं ?

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: