विज्ञापन
This Article is From May 01, 2022

पैरों की खूबसूरती बढ़ाएंगे ये 6 बेस्ट पीलिंग और एक्सफोलिएटिंग फुट मास्क

गर्मियों में पैरों को खूबसूरत बनाने के लिए इन अमेज़िंग पील्स को ट्राई करें. ये आपके पैरों को अंगुलियों से लेकर एड़ी तक सॉफ्ट बना देगा.

पैरों की खूबसूरती बढ़ाएंगे ये 6 बेस्ट पीलिंग और एक्सफोलिएटिंग फुट मास्क
पेडीक्योर के लिए घर पर ही ट्राई करें ये पीलिंग और एक्सफोलिएटिंग फुट मास्क; फोटो: iStock
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
Make your feet sandal-ready with these peeling foot masks.
Infused with hydrating oils, foot masks penetrate soften & smoothen skin.
Top 6 foot peels to get rid of calluses and soften soles.

हमारे पैर पूरे दिन लगातार काम करते हैं लेकिन जब पैरों की ब्यूटी केयर की बात आती है तो हम सभी इनको अनेदखा कर देते हैं. इसी वजह से हमारे पैरों की स्किन ड्राई, डैमेज या क्रैक होने लगती है. अगर आप भी पैरों की स्किन की किसी समस्या से जूझ रहे हैं तो आपको अभी से उनकी सही देखभाल करना शुरू कर देना चाहिए. पीलिंग और एक्सफ़ोलीएटिंग फुट मास्क एक बेहतरीन प्रोडक्ट है जो बहुत आसानी से पैरों की स्किन समस्याओं को दूर कर उनमें नई जान डालने का काम करता है. यह स्किन की खुरदरी बाहरी लेयर को हटाकर नई स्किन लेयर बनाने में मदद करता है. इसका सिंगल 60-90 मिनट तक का एप्लिकेशन आपके खुरदरे और डैमेज पैरों को लगभग 10 दिनों के अंदर नरम और कोमल बनाने में मदद करता है. यहां हमने आपके लिए सबसे बेस्ट 6 पीलिंग और एक्सफोलिएटिंग फुट मास्क चुने हैं, जिससे आपके पैरों की केयर का काम आसान हो जाएगा. 

1. LuxaDerme Peeling And Exfoliating Foot Mask 

30 से ज्यादा बोटैनिकल एक्सट्रेक्ट की अच्छाई के साथ आने वाला यह फुट मास्क त्वचा की खुरदरी बाहरी परतों से छुटकारा पाने में मदद करता है, जो पैरों में नई जान डालकर उन्हें और सुंदर बनाता है. यह पैरों पर नई स्किन लेयर पैदा करने में भी मदद करता है. इसमें मौजूद ग्रीन टी के एक्सट्रेक्ट इसे एंटी-इन्फ्लेमेटरी और एंटीबैक्टीरियल प्रॉपर्टीज़ गुण देते हैं जिससे पैरों की सूजन कम होती है.

2. FOREVER YOUTH Rose Exfoliating Foot Mask  

यह फुट मास्क आपके पैरों से डेड और कॉलस स्किन को हटाने में मदद करता है. साथ ही यह खुरदरे पैरों और पैर की गंध को खत्म कर उन्हें कोमल बनाता है. यह पैरों को क्लीन कर उन्हें मॉइस्चराइज़ और नरिश भी करता है.

3. Vitalogy - Foot Peel Mask For Dead Skin Removal 

यह फुट मास्क आपके पैरों की डेड स्किन को हटाने के लिए डिज़ाइन किया गया है. आप इसे पैरों की ड्राई और डेड स्किन को रिपेयर करने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं. आपको इस पीलिंग और एक्सफोलिएटिंग फुट मास्क के साथ हार्ड स्किन और कॉलस स्किन से छुटकारा तो मिलेगा ही साथ ही आपकी स्किन इससे और भी ज़्यादा सॉफ्ट और स्मूथ हो जाएगी. 

4. Innisfree Special Care Mask 

इस फुट मास्क में सात नेचुरल हर्बल एक्सट्रेक्ट हैं जिनमें मैरीगोल्ड, पीच, ग्रीन टी और सोफोरा रूट शामिल हैं जो पुरुषों और महिलाओं दोनों पर उपयोग करने के लिए सही हैं. यह सूखी और रफ स्किन को नरम करता है जो स्किन को सॉफ्ट और स्मूथ टेक्सचर देता है. 

5. Dr Foot Exfoliating Foot Mask Sock 

डॉ. फ़ुट का यह फ़ुट मास्क पैरों की सूखी, खुरदरी, फटी त्वचा को ठीक करता है और महीन रेखाओं को कम करता है, यह ड्राई सीज़न में त्वचा को नरिश करता है. इसमें मौजूद यूरिया स्किन के नेचुरल वॉटर-लिपिड बैलेंस को नरम करके उसे रिपेयर करते हैं. साथ ही यह डेड स्किन सेल्स को रिमूव करने में मदद भी करता है.

6. Skin Fx Foot Mask For Nourishment And Smoothening Pack 

इस एक्सफ़ोलीएटिंग फ़ुट मास्क के साथ आपके पैर सुपर-सॉफ्ट हो जाएंगे. यह पैरों की स्किन को गहराई से मॉइस्चराइज़ करता है. इसके ज़रूरी विटामिन स्किन को गहराई से नरीश करते हैं और खराब हो चुकी खुरदरी त्वचा को रिपेयर करते हैं, जिससे स्किन सॉफ्ट और हाइड्रेटेड बनी रहती है. यह आपके पैरों को क्लीन करके उन्हें खूबसूरत बनाता है. 

फ़ुट मास्क सुपर स्मूथ त्वचा पाने का एक आसान और प्रभावी तरीका है. इन पीलिंग और एक्सफ़ोलीएटिंग फ़ुट मास्क को अपने अगले घरेलू पेडीक्योर सेशन में शामिल करें.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: