विज्ञापन
This Article is From Aug 11, 2018

बच्चों में TB के लक्षण पहचानने के 5 सबसे आसान तरीके

WHO की एक रिपोर्ट के मुताबिक हर साल 15 साल से छोटे 10 लाख बच्चे टीबी (TB) का शिकार होते हैं. इनमें से लगभग 2 लाख से ज्यादा बच्चों की समय पर इलाज ना होने की वजह से मौत हो जाती है.

बच्चों में TB के लक्षण पहचानने के 5 सबसे आसान तरीके
बच्चों में TB के लक्षण पहचानने के 5 तरीके
नई दिल्ली:

WHO की एक रिपोर्ट के मुताबिक हर साल 15 साल से छोटे 10 लाख बच्चे टीबी (TB) के शिकार होते हैं. इनमें से लगभग 2 लाख से ज्यादा बच्चों की समय पर इलाज ना होने की वजह से मौत हो जाती है. क्योंकि TB को पहचानने के सबसे आम लक्षण खांसी के अलावा हम और कोई सिमटम्स नोटिस ही नहीं कर पाते, जिसका खामियाजा बच्चों को भुगतना पड़ता है. इसीलिए आज यहां आपको खांसी के अलावा 5 ऐसे लक्षणों के बारे में बता रहे हैं जिन्हें पहचान कर आप वक्त से पहले ही बच्चें में टीबी को फैलने से रोक पाएंगे. 

मां के शरीर में ये एक कमी बन रही है नवजात बच्चों की मौत का कारण, पीठ पर ये घाव है लक्षण

1. ग्रोथ रूकना
बच्चे अपनी उम्र के अनुसार बढ़ते हैं, लेकिन कई बच्चों का शरीर कमज़ोर होता जाता है जिससे उनकी ग्रोथ रूक जाती है. अच्छी डाइट और बेहतर केयर के बावजूद अगर बच्चे की ग्रोथ में कोई असर नहीं हो तो एक बार डॉक्टर को जरूर दिखाएं. 

2. गले की नसों में सूजन
कई बार बच्चों में गले की ग्रंथियों में सूजन देखी जाती है. और बच्चों को इसमें दर्द भी होता है. अगर ऐसा आपके बच्चे के साथ हो तो डॉक्टर से चेकप जरूर कराएं. 

जानिए आखिर क्‍यों बच्‍चों के लिए नंगे पांव रहना है जरूरी?​

3. ठंड लगना
बेमौसम अगर बच्चों को बार-बार ठंड लगे तो यह टीबी का लक्षण हो सकता है. क्योंकि बड़ों में रात को बुखार और पसीना आने की शिकायत देखी जाती है. वहीं, बच्चों में एक लक्षण ठंड लगना भी है. 

4. छाती में दर्द
15 साल की उम्र से छोटे बच्चों में कई बार छाती में दर्द होता है. यह दर्द अगर बिना बाहरी चोट और बीमारी के हो तो एक बार डॉक्टर की सलाह जरूर लें. 

5. बड़ों जैसे लक्षण
ऊपर दिए गए लक्षणों के अलावा बच्चों में बड़ों की ही तरह 3 हफ्तों से ज्यादा खांसी, अचानक वजन घटना जैसे लक्षण देखें जाते हैं.

VIDEO: टीबी से लड़ने के लिए जागरुकता जरूरी

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com