
तनीषा मुखर्जी हुईं फिट GYM में ऐसे बहा रही हैं पसीना
नई दिल्ली:
बॉलीवुड एक्ट्रेस तनीषा मुखर्जी आजकल अपनी फिटनेस का काफी ध्यान रख रही हैं. अपनी इन वर्कआउट फोटोज़ को वो अपने फैन्स के साथ सोशल मीडिया पर शेयर भी कर रही हैं. हाल ही में उन्होंने खेल मामलों के मंत्री व ओलंपिक विजेता राज्यवर्द्धन सिंह राठौड़ के दिए हुए #FitnessChallenge को पूरा कर वर्कआउट वीडियो भी पोस्ट की थी. इसके अलावा तनीषा लगभग हर दूसरे दिन जिम में एक्सरसाइज़ करते हुए फोटोज़ पोस्ट करती रहती हैं.
यहां देखें तनीषा मुखर्जी के ये वर्कआउट फोटोज़ और वीडियोज़, जानें किस तरह से वह खुद को टोन कर रही हैं.
तनीषा मुखर्जी बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल की छोटी बहन हैं. बॉलीवुड में इन्होंने अपने करियर की शुरुआत हॉरर-थ्रिलर फिल्म Sssshhh....से की. इसके बाद इन्होंने Neal N Nikki, Popcorn Khao! Mast Ho kar marao, Tango Charlie और कई साउथ फिल्मों में भी काम किया. इसके अलावा तनीषा ने टीवी में भी अपना हाथ आज़माया और Bigg Boss 7 एंड Khatron Ke Khiladi 7 में भी हिस्सा लिया.
यहां देखें तनीषा मुखर्जी के ये वर्कआउट फोटोज़ और वीडियोज़, जानें किस तरह से वह खुद को टोन कर रही हैं.
तनीषा मुखर्जी बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल की छोटी बहन हैं. बॉलीवुड में इन्होंने अपने करियर की शुरुआत हॉरर-थ्रिलर फिल्म Sssshhh....से की. इसके बाद इन्होंने Neal N Nikki, Popcorn Khao! Mast Ho kar marao, Tango Charlie और कई साउथ फिल्मों में भी काम किया. इसके अलावा तनीषा ने टीवी में भी अपना हाथ आज़माया और Bigg Boss 7 एंड Khatron Ke Khiladi 7 में भी हिस्सा लिया.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं