
सुष्मिता सेन बेटी अलीशा और अपने रिश्तेदारों के साथ
नई दिल्ली:
बॉलीवुड के बाकि सेलिब्रिटीज की तरह सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) भी सात समंदर पार अमेरिका में अपने रिश्तेदारों और दोस्तों के साथ छुट्टियां मना रही हैं. हालांकि वेकेशन की फोटो और सेल्फी पोस्ट करने के बजाए सुष्मिता अपने चाहने वालों के साथ वीडियोज़ के जरिए एक्सपीरियंस भी शेयर कर रही हैं. सुष्मिता के इन हॉलीडे वीडियोज़ को देखकर आपको अंदाजा हो जाएगा कि वो कितना एंज्वॉय कर रही हैं.
जब अलीशा पहली बार रॉक क्लाइंबिंग के लिए गईं तो सुष्मिता ने उन्हें खूब चियर किया:
इस दौरान सुष्मिता ने शॉपिंग भी की. वैसे भी बिना शॉपिंग के वेकेशन कैसा?
सुष्मिता और उनकी बेटी ने 103वें फ्लोर से शिकागो के सनसेट का मजा लिया:
न्यूयॉर्क की गलियों में घूमते हुए बाल भी बनाए जा रहे हैं:
स्टारबक्स में सुष्मिता सेन ने एक नया दोस्त भी बनाया:
इस ग्लिटज़ी गाउन में विश्व सुंदरी आईने के सामने खुद को निहार रही हैं:
एक स्टोर में अलीशा को शाही क्राउन दिख गया. ट्राई करना तो बनता है बॉस:
ब्लैक बिकीनी में सुष्मिता ने इस तरह लिया मियामी के सनसेट का मज़ा:
मां-बेटी की इस जोड़ी ने स्विमिंग पूल में भी खूब मस्ती की:
ज़ाहिर है फैमिली हॉलीडे इन खूबसूरत लम्हों की वजह से ही हमेशा यादगार बने रहते हैं.
जब अलीशा पहली बार रॉक क्लाइंबिंग के लिए गईं तो सुष्मिता ने उन्हें खूब चियर किया:
इस दौरान सुष्मिता ने शॉपिंग भी की. वैसे भी बिना शॉपिंग के वेकेशन कैसा?
सुष्मिता और उनकी बेटी ने 103वें फ्लोर से शिकागो के सनसेट का मजा लिया:
न्यूयॉर्क की गलियों में घूमते हुए बाल भी बनाए जा रहे हैं:
स्टारबक्स में सुष्मिता सेन ने एक नया दोस्त भी बनाया:
इस ग्लिटज़ी गाउन में विश्व सुंदरी आईने के सामने खुद को निहार रही हैं:
एक स्टोर में अलीशा को शाही क्राउन दिख गया. ट्राई करना तो बनता है बॉस:
ब्लैक बिकीनी में सुष्मिता ने इस तरह लिया मियामी के सनसेट का मज़ा:
मां-बेटी की इस जोड़ी ने स्विमिंग पूल में भी खूब मस्ती की:
ज़ाहिर है फैमिली हॉलीडे इन खूबसूरत लम्हों की वजह से ही हमेशा यादगार बने रहते हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं