विज्ञापन
This Article is From Jul 21, 2018

Sonam Kapoor और Anand Ahuja की इस रोमांटिक तस्वीर को देख, आप भी कहेंगे Cute Couple!

सोनम कपूर ने अपनी और पति आनंद आहूजा की एक बहुत ही खूबसूरत तस्वीर पोस्ट की है, जिसे देखकर आप सच में बोल उठेंगे...Cute Couple!

Sonam Kapoor और Anand Ahuja की इस रोमांटिक तस्वीर को देख, आप भी कहेंगे Cute Couple!
Sonam Kapoor की सबसे रोमांटिक तस्वीर, पति Anand Ahuja के साथ ऐसे करवाई क्लिक
नई दिल्ली:

सोनम कपूर और आनंद आहूजा की शादी साल 2018 की सबसे बड़ी शादी रही. पूरा बॉलीवुड इस शादी में शामिल हुआ. इस शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल भी हुईं, लेकिन अभी भी इस शादी की तस्वीरों का आना बंद नहीं हुआ है. हाल ही में सोनम कपूर ने अपनी और पति आनंद आहूजा की एक बहुत ही खूबसूरत तस्वीर पोस्ट की है, जिसे देखकर आप सच में बोल उठेंगे...Cute Couple! ये तस्वीर शादी के बाद की है जिसमें सोनम और आनंद किस करते हुए नज़र आ रहे हैं. सोनम में इस दौरान अपनी डिज़ाइनर दोस्त शैहला खान की खूबसूरत लैवेंडर रंग की साड़ी पहनी हुई है. 

Sonam Ki Shaadi: सिर पर चुनरी ओढ़े दिखीं Jahnvi, सलमान-शाहरुख ने Sonam की मम्मी का दुप्पटा मुंह लेकर लिया डांस

वहीं, लाइफस्टाइल मैगज़ीन वोग (Vogue) ने भी अपने जुलाई इशू में सोनम की शादी को इस साल की सबसे बड़ी शादी बताया और इस इशू में शादी की एक्सक्लूसिव तस्वीरें छापीं. इन्हीं खास तस्वीरों को सोनम कपूर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी शेयर किया. सिर्फ फोटोज़ ही नहीं सोनम ने हर तस्वीर के पीछे की अपनी कहानी भी साझा की.

सनी लियोन बेचती हैं अडल्ट टॉयज़ तो करिश्मा का है खिलौनों का काम, ये हैं एक्ट्रेसेस के साइड बिजनेस

आप खुद ही देखिए सोनम कपूर और आनंद आहूजा की ये क्यूट तस्वीर. 

 

A post shared by SonamKAhuja (@sonamkapoor) on

कौन है आनंद आहूजा?

आपको बता दें, सोनम कपूर के पति आनंद आहूजा देश के सबसे बड़े एक्सपोर्ट हाउस शाही एक्सपोर्ट के मालिक हरीश आहूजा के पोते हैं. दिल्ली बेस्ड बिज़नेसमैन आनंद आहूजा शाही एक्सपोर्ट के मैनेजिंग डायरेक्टर हैं, इस कंपनी की कुल सम्पत्ति लगभग 3 हज़ार करोड़ है और दिल्ली के पृथ्वीराज रोड पर 173 करोड़ का बंगला भी है. आनंद आहूजा के एक्सपोर्ट हाउस में कई ब्रैंड्स का नाम शामिल है. जैसे GAP, TOMMY, BHANE और Veg Non-Veg (स्नीकर ब्रैंड).

ट्रेनिंग के दौरान IAS ऑफिसर्स दे रहे हैं एक-दूसरे को दिल, अब तक कई जोड़ों ने रचाई शादी

सोनम कपूर और आनंद आहूजा की लव स्टोरी

आनंद और सोनम की मुलाकात स्टाइलिस्ट और पॉपपर्निया.कॉम की मालकिन पर्निया कुरैशी ने करवाई. पर्निया सोनम की स्टाइलिस्ट और दोस्त दोनों हैं. कई बार सोनम पर्निया के लिए रैम्प वॉक भी कर चुकी हैं. आनंद और सोनम की मुलाकात 2014 में हुई और तभी ये दोनों एक साथ हैं.

अंबानी परिवार के आगे बॉलीवुड स्टार्स पड़े फीके, PHOTOS में देखें पार्टी के खास मूमेंट्स

 

A post shared by SonamKAhuja (@sonamkapoor) on

5 बार इश्क फरमा चुकी हैं Priyanka Chopra, इन बॉलीवुड स्टार्स के साथ रहे अफेयर्स 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com