
स्किन के लिए विटामिन सी का महत्व ज्यादातर लोगों को पता है, लेकिन इससे जुड़े प्रोडक्ट्स का यूज करने में ज्यादातर लापरवाही बरते हैं. विटामिन सी में कई ऐसी एंटीऑक्सीडेंट प्रॉपर्टीज होती हैं, जो स्किन को हेल्दी रखने के अलावा उसे ग्लो करने में मदद करती हैं. ये फूड्स जैसे नींब, संतरा और अन्य में पाया जाता है, जिनका इस्तेमाल आप आसानी से कर सकते हैं. अगर आप विटामिन सी से जुड़े प्रोडक्ट्स को अपने ब्यूटी रूटीन में शामिल करते हैं, तो ये आपके लिए काफी बेस्ट साबित हो सकता है. हम आपको कुछ ऐसे चुनिंदा विटामिन सी से बने प्रोडक्ट्स की खूबियों के बारे में बताएंगे, जिनके रिजल्ट काफी बेस्ट आ सकते हैं.
घर पर ही ऐसे पाएं स्मूद फीट, अपनाएं ये 4 बेहतरीन टिप्स
इन प्रोडक्ट्स को अपनी ब्यूटी किट का बनाएं हिस्सा
जानें उन प्रोडक्ट्स के बारे में...
1. WOW Skin Science Brightening Vitamin C Face Wash
इस फेस वॉश की मदद से स्किन में ब्राइटनेस के अलावा उसे ग्लोइंग बनाया जा सकता है. इसकी खूबी है कि ये कोलेजन के बनने में मदद करता है और फाइन लाइन्स को कम करता है. इसे जरूर इस्तेमाल करें.
2. The Ayurveda Co. Vitamin C Foaming Face Wash
इस फेस वॉश में विटामिन सी के अलावा ई और हॉयलुरोनिक एसिड भी मौजूद हैं. ये एंटी एजींग की तरह काम करता है और इसकी एक खासियत है कि ये पैराबेन और सल्फेट फ्री है.
3. The Moms Co. Natural Vita Rich Face Wash
विटामिन सी, बी3 और बी5 से भरपूर इस फेस वॉश के स्किन को आसानी से साफ किया जा सकता है और इसके इस्तेमाल से नेचुरल ग्लो भी नहीं जाएगा. ये एक ऑलिव ऑयल बेस्ड क्लींनजर है जो स्किन पर मॉइस्चर भी बनाए रखता है.
4. Body Cupid Vitamin C Brightening Face Wash
ये स्किन को ग्लोइंग बनाने के अलावा उसके टेक्चर को भी इंप्रूव करता है. खास बात है कि ये पैराबेन, सल्फेट्स और सिलिकॉन फ्री बेस्ड प्रोडक्ट है.
5. St Botanica Vitamin C Brightening Foaming Face Wash
ये स्किन से डलनेस को दूर करता है, क्योंकि ये स्किन के लिए एक क्लीनजिंग की तरह काम करता है. इसे अपनी ब्यूटी किट का हिस्सा जरूर बनाएं.
6. The Body Shop Vitamin C Face Polish
बॉडी शॉप के इस फेस वॉश की खासियत है कि ये डल और ड्राई स्किन से निजात पाने में कारगर है. इसमें डीप क्लीनजिंग और एक्सफॉलिएशन के गुण मौजूद हैं.
7. Bella Vita Organic Vitamin C Face Wash
ये डीप क्लीनजिंग के अलावा स्किन को हाइड्रेट रखात है और उसे नरीशमेंट भी देता है. ये स्किन पर आने वाले एक्ने और एक्ने स्कार्स से भी लड़ता है. साथ ही ये एंटी एजिंग की तरह काम करता है. इतना ही नहीं ये सल्फेट और पैराबेन फ्री प्रोडक्ट है.
दूसरे ब्यूटी प्रोडक्ट्स खरीदने के लिए क्लिक करें.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं