विज्ञापन
This Article is From Feb 25, 2022

खूबसूरत बनारसी साड़ी में काजल अग्रवाल का दिखा शानदार अंदाज

गोदभराई के लिए काजल अग्रवाल की एथनिक चिक चॉइस को इंटरनेट की मंजूरी मिल गई.

खूबसूरत बनारसी साड़ी में काजल अग्रवाल का दिखा शानदार अंदाज
रेड साड़ियों के लिए काजल अग्रवाल का प्यार उनकी गोदभराई पर भी नज़र आया.

जब कोई महिला मां बनने वाली होती है तो उन्हें अपने शरीर में बहुत सारे बदलावों का सामना करना पड़ता है. ऐसे में आउटफिट्स का सही सेट चुनना एक मुश्किल काम बन सकता है. लेकिन एक्ट्रेस काजल अग्रवाल के लिए ऐसा नहीं है. प्रेग्नेंट एक्ट्रेस सबसे अच्छे तरीके से खूबसूरत दिख सकती है. काजल अग्रवाल ने रेड साड़ी में अपनी कुछ तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की है. तस्वीरों में काजल लाल रेशम की साड़ी में लिपटी हुई दिखाई दे रही हैं, जिसके चारों ओर सिल्वर के धागे के पैटर्न हैं. एक्ट्रेस ने पल्लू को प्लीटेड स्टाइल में पहना और साड़ी को स्लीवलेस रेड ब्लाउज़ के साथ पेयर किया, जिसमें स्कूप नेकलाइन है. ज्वैलरी के लिए काजल अग्रवाल ने गोल्डन नेक चोकर, डैंगलिंग ईयररिंग्स और गोल्डन ब्रेसलेट को चुना. अभिनेत्री ने पिंक ग्लॉसी लिप्स और एक ब्लैक बिंदी के साथ डेवी मेकअप किया. उन्होंने अपने मैनीक्योर को अपनी रेड साड़ी के साथ भी मैच किया.

काजल अग्रवाल रेड कलर को काफी पसंद करती हैं, इसका अंदाजा उनके इंस्टाग्राम पोस्ट से लगाया जा सकता है. हाल ही में उन्होंने रेड कलर के लहंगे के सेट में कुछ तस्वीरें शेयर कीं. स्लीवलेस ब्लाउज पर गहरी कढ़ाई और लहंगे की मेश लेयर्स पर स्ट्रीमलाइन पैटर्न ने आउटफिट को एक आकर्षक टच दिया है. रेड मेश दुपट्टा, मैट रेड लिप्स और ग्राफिक आई मेकअप ने लुक को कम्पलीट किया.

लाल रेडी-टू-वियर साड़ी में काजल अग्रवाल के गॉर्जियस लुक की तारीफ करते हुए हम घंटों बात कर सकते है. अगर साड़ी इतनी खूबसूरत लगती है, तो हमें पार्टी ड्रेसेज की जरूरत नहीं है. एक्ट्रेस ने खुद को स्टाइल किया एक चमकीले आउटफिट में, जिसमें सीक्विन डीटेल्स और मेश नेकलाइन थी. उनके रफल्ड पल्लू ने खूब सुर्खियां बटोरी.

काजल अग्रवाल को रेड साड़ियों काफी पसंद है. वह रेड साड़ी में अक्सर नज़र आती रहती हैं. उन्होंने मोनोक्रोम रेड ड्रेप में एक चिक और ग्रेसफुल लुक फ्लॉन्ट किया, जिसमें टोन-ऑन-टोन एम्ब्रायडरी और सीक्विन्ड बॉर्डर्स थे. एक हेल्टर नेकलाइन ब्लाउज, एक पेयर ड्रॉप इयररिंग्स और कर्ल हेयर साड़ी के साथ पूरी तरह मैच कर रहे थे.

काजल अग्रवाल ने रेड कलर के प्रति अपने खास लगाव को इस बार व्हाइट कलर के साथ ऐड किया. उन्होंने रेड एंड व्हाइट फ्लोरल अनारकली सूट पहना और अपने फैन्स को चौंका दिया. सूट में एक स्कूप नेकलाइन और लॉन्ग स्लीव्स थी.

रेड कलर काजल अग्रवाल को काफी पसंद हैं. क्या आपको ऐसा नहीं लगता?

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: