विज्ञापन
This Article is From Apr 04, 2022

गर्मी में ठंडक का अहसास देगी सारा अली खान की नियॉन बिकिनी

सारा ने इंस्टाग्राम पर एक मल्‍टीकलर्ड बिकनी सेट पर अपनी तस्वीरें पोस्ट कीं हैं.

गर्मी में ठंडक का अहसास देगी सारा अली खान की नियॉन बिकिनी
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
Sara Ali Khan makes our Monday brighter with her colourful bikini set
It's bright and sunny in Sara Ali Khan's world and her bikinis sure help
Sara Ali Khan looks chicer when she's by the beach

सारा अली खान हमेशा अपनी फैशन सेंसिटिविटी से हमें मदहोश करती रहती हैं. जब एक्‍ट्रेस बड़े पर्दे पर किरदार नहीं निभा रही होती है, तो वह हमें फैशन टारगेट देती रहती हैं. इस बार, उन्‍होंने एक सुपर कूल बिकिनी पहनकर हमें कलरफुल होने का इशारा दिया है. सारा ने इंस्टाग्राम पर एक मल्‍टीकलर्ड बिकनी सेट पर अपनी तस्वीरें पोस्ट कीं हैं. उसके पहनावे में नीयॉन, पिंक, ब्‍लू, व्‍हाइट, ग्रे और लैवेंडर सहित विभिन्न रंगों की धारियां हैं. स्ट्रैपलेस बिकिनी टॉप में पीछे की तरफ टाई-नॉट डिटेल भी था. सारा ने अपने लुक को फंकी कलरफुल हूप इयररिंग्स से सजाया है. उनके खुले बाल भी काफी अच्छे लग रहे हैं.

सारा अली खान बी-टाउन की सबसे फैशनेबल फैशनिस्टा में से एक हैं और उनका बिकिनी लुक इसकी एक बड़ी वजह है. उन्होंने टाई स्ट्रिंग बॉटम्स के साथ एक मल्‍टीकलर्ड टैंक-स्टाइल टॉप में हमारी स्क्रीन को कलर्ड कर दिया.  उनके सनग्लासेज ने उनके लुक में एक दिलचस्प ट्विस्ट जोड़ा है. 

सारा अली खान हमेशा अपने मनमोहक बीच लुक से फैशन की दुनिया में नया मोड़ लाती हैं. उन्‍होंने नीली टाई-डाई बिकनी सेट पहनकर तहलका मचा दिया था. उन्होंने अपने आउटफिट को और दिलचस्प दिखाने के लिए अपने कंधों पर मैचिंग लॉन्ग केप भी ली.

सारा अली खान हमेशा अपने बीच आउटफिट के साथ कुछ नया और आकर्षक करने की कोशिश करती हैं. ऑरेंज और पिंक कलर के ड्यूल-टोन बिकिनी सेट में वह बेहद खूबसूरत लग रही हैं.

पेश है सारा अली खान का एक और सैसी बीच लुक, जिसे हम किसी भी दिन ट्राई कर सकते हैं. उन्‍होंने कटआउट स्ट्रैप्स और बैकलेस डिटेल के साथ एक फ्लोरोसेंट येलो कलर का स्विमसूट चुना और इसे कमर पर बंधे कलर्ड सारंग के साथ स्‍टाइलिश बनाया. उनके नियॉन मैनीक्योर और ब्रेसलेट ने उसके रूप में और अधिक ड्रामा शामिल कर दिया.

सारा अली खान का ये शानदार बीच लुक देखकर आप भी मंत्रमुग्ध हो जाएंगे.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com