
जब कुछ बेहतरीन फैशन चॉइस की बात आती है तो बॉलीवुड स्टार्स हमें कभी निराश नहीं करते हैं. डे का आउटफिट हो या रात का लुक, उनका स्टाइल स्टेटमेंट सुर्खियां बटोरने वाला होता है. हम बात कर रहे हैं रकुल प्रीत सिंह की, जिन्होंने फिर से एक बार एक और चिक समर नंबर पहना. एक्ट्रेस ने ब्लैक कलर में हाई वेस्टेड वाईड लेग पैंट पहनी जिसमे साइड में लेदर पैच वर्क था और अटायर को कम्पलीट करने के लिए उन्होंने रेड स्पेगेटी लेदर क्रॉप टॉप पहना था. अपने लुक को कॉम्प्लीमेंट करने के लिए उन्होंने गोल्डन हूप्स और ब्लैक हील्स चुने और बालों को बीची वेव्स में स्टाइल किया. न्यूड मेकअप, ग्लॉसी लिप्स और मस्कारा उनके लुक को परफेक्ट फिनिश दे रहा था. यह पहली बार नहीं है जब एक्ट्रेस ने वाइड-लेग पैंट को चुना है. रकुल ने हाल ही में व्हाइट पैंट को फ्लोरल क्रॉप टॉप के साथ पेयर करते हुए हमें समर गोल दिया था.
रकुल प्रीत सिंह ने कुछ दिन पहले ही अपनी फिल्म के प्रमोशन के लिए ब्लैक ब्लेजर ड्रेस पहनी थी. एलबीडी में एसिमेट्रिक हेमलाइन पर शिमरिंग डिटेल्स थीं. मल्टी-कलर्ड शिम्मर ने सटल आउटफिट में चार चांद लगा दिए. रकुल ने अपने बालों को स्लीक पोनीटेल में बांधा और न्यूड मेकअप और लिप ग्लॉस में वह बेहद गॉर्जियस लग रहीं थीं. ब्लेज़र ड्रेसेज़ आजकल का पसंदीदा बॉलीवुड ट्रेंड है. यामी गौतम और आलिया भट्ट ने भी स्टनिंग नंबर पहने और ट्रेंड को फॉलो किया.
रकुल प्रीत सिंह ने समर समवेयर के क्लोदिंग ब्रांड की सनशाइन बॉडीकॉन शॉर्ट ड्रेस पहनी थी. येलो कलर के पेस्टल शेड में ट्यूब ड्रेस समर पैलेट है जिसकी हमें इस सीजन में जरूरत है. बालों को खुला छोड़ रकुल ने पर्ल हूप्स और न्यूड मेकअप किया हुआ है. अपने मोनोटोन आउटफिट में कलर ऐड करते हुए रकुल ने ड्रेस के साथ आइस ब्लू हील्स पहनी थी बॉलीवुड डीवाज़, आलिया भट्ट, यामी गौतम और कृति सनोन कुछ वक्त पहले मोनोटोन आउटफिट्स में नज़र आ चुकी हैं और हमें यह ट्रेंड बहुत पसंद आया.
हम रकुल को उनके वार्डरोब एक्सपेरिमेंट्स के साथ और अधिक देखना पसंद करेंगे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं