विज्ञापन
This Article is From Oct 29, 2022

मालदीव में "रिलैक्स एंड रिफ्लेक्ट" मैरून स्विमसूट में रकुल प्रीत सिंह का शानदार स्टाइल

एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह स्टाइलिश डार्क रेड कलर के स्विमसूट में बीच हॉलिडे मनाती नज़र आईं.

मालदीव में "रिलैक्स एंड रिफ्लेक्ट" मैरून स्विमसूट में रकुल प्रीत सिंह का शानदार स्टाइल

भारत में विंटर और हॉलिडे सीज़न में वेकेशन की डिमांड बढ़ जाती है. और विंटर में बीच हॉलिडे धूप के सामने बैठने के लिए सबसे अच्छा माना जाता है. वहीं एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह मालदीव में वेकेशन मना रही हैं. बीच फैशन को टॉप पर ले जाते हुए एक्ट्रेस को डार्क रेड कलर के स्विमसूट में देखा गया. बीच पर साफ आसमान के साथ सुबह की धूप में रकुल बेहद स्टनिंग लग रही थीं. उनके अमेज़िंग स्विमवीयर में वेस्ट लाइन पर एक प्लंजिंग नेकलाइन के साथ कटआउट डिटेलिंग थी. दिवा ने अपने स्विमसूट के साथ ब्रीज़ी प्रिंटेड काफ्तान कैरी किया था. उनके आउटफिट में एक ग्लैमरस टच था, उन्होंने लेयर्ड गोल्ड नेकलेस के साथ अपने लुक को एक्सेसराइज़ किया था, साथ ही उन्होंने बालों में दो लाइट ब्रैड बनाकर बाकी बालों को खुला रखा हुआ था. रकुल अपने आउटफिट में बेहद खूबसूरत लग रही थीं.

इसी वेकेशन पर, रकुल प्रीत सिंह ने एक ऑरेंज कलर का स्विमसूट पहना था, जिसने हमारा ध्यान अपनी ओर खींच लिया. स्ट्रैपी स्विमसूट शीक था और इसका ब्राइट ऑरेंज कलर बीच वेकेशन के लिए एकदम सही लग रहा था. रकुल ने इस आउटफिट के साथ ज़ीरो एक्सेसरीज का विकल्प चुना और अपने बालों को एक बन में बांध लिया. उनका नो मेकअप लुक समर बीच वेकेशन पर बिल्कुल सूट कर रहा था. 

रकुल प्रीत सिंह को मालदीव में बीच वेकेशन बेहद पसंद है. अपने आखिरी हॉलिडे पर भी, उन्होंने हमें शानदार ड्रेसिंग गोल दिए. रकुल ने हॉट रेड बिकिनी में हॉल्टर नेकलाइन के साथ एक फोटो शेयर की, जिसे उन्होंने हाई-वेस्ट बिकिनी बॉटम के साथ पेयर किया. एक्ट्रेस ने स्विमवियर के साथ एक मल्टी कलर लॉन्ग केप कैरी कर अपने मोनोक्रोमैटिक लुक में ड्रामेटिक टच जोड़ा. एक्सेसरीज़ के लिए उन्होंने ट्रेंडी सनग्लासेस और डैंगलिंग इयररिंग्स के साथ बीच ड्रेसिंग को सिंपल रखा था. 

अपनी अगली वेकेशन के लिए बीच पर जाने से पहले रकुल प्रीत सिंह से आप भी फैशन स्टाइल नोट्स ले सकते हैं. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: