
देशभर में लॉकडाउन के चलते फिलहाल सभी सैलून बंद हैं, लेकिन एक अच्छी बात ये हैं कि ऐसे में आपको इस समर लुक के लिए शानदार हेयरकलर बदलने और इसकी प्लानिंग करने का काफी समय मिल पाएगा. इस बार अपने बालों के साथ एक्सपेरिमेंट करें क्योंकि हेयरलुक बदलने से आपके ओवरऑल लुक में बड़ा ट्रांसफॉर्मेशन देखने को मिल सकता है. ऐसे में बालों की कटिंग ही काफी नहीं, बल्कि तरह-तरह के हेयरकलर के साथ भी एक्सपेरिमेंट कर बालों की खूबसूरती बढ़ा सकते हैं. आई पेस्टल्स, ओब्रे बेल्येज भले ही ट्रेंडी हेयरस्टाइल माने जा रहे हो, लेकिन आपके लिए रेनबो हेयर कलर भी एक शादनदार ऑप्शन साबित हो सकता है.
हेयरकलर एक्सपर्ट डेनियल येप से आप रेनबो कलर की खूबियों को बेतहर तरीके से जान सकते हैं. बता दें कि डेनियल येप ऑस्ट्रेलिया के पर्थ के रहने वाले हैं जो रोनबो प्रिज्म हेयर कलर डिजाइन में एक्सपर्ट माने जाते हैं. खास बात है कि ये लुक सिर्फ देखने में शानदार नहीं लगता बल्कि रेनबो के सात अलग अलग (VIBGYOR) कलर की स्ट्रिप्स आपको बालों को लैविश लुक देते हैं.
जानें वो 5 घरेलू नुस्खे, जो घर पर स्किन को हाइड्रेट रखने में करेंगे मदद
इस चमकीले लुक को डेनियल दो तकनीकों को मिलाकर बनाते हैं. पहले स्टेप में वे बालों के जिन हिस्सों को कलर करना है उन्हें ब्लीच करते हैं. इसके बाद रिवर्स-पेंटिंग तकनीक में सभी बालों पर कलर एप्लाई किया जाता है. इन दोनों तरीकों को अपनाए जाने के बाद बालों को मिलता है परफेक्ट रेनबो लुक.
अगर आपको सी शेड्स लुक पसंद है और कुछ ऐसा ही एक्सपेरिमेंट बालों के साथ करना चाहते हैं वो इसके लिए भी आप रेनबो लुक एक बेस्ट ऑप्शन साबित हो सकता है. बता दें कि रूबी डिवाइन वर्जिनिया के लेबोरेट्री सैलून की हेयरस्टाइलिस्ट हैं जिन्होंने इस हेयरकलर का ट्रेंड शुरू किया था.
ये 7 ट्रेंडी हेयरकट और कलर्स बदल देंगे आपका पूरा लुक!
रूबी डिवाइन बालों को कलर करने के लिए नेचुरल रंगो का इस्तेमाल करती थीं. उनके ये कलर बालों पर महज आठ घंटो तक ही रह पाते थे और इसके बाद रंग उतर जाता था. हालांकि रेनबो एक ऐसा हेयरकलर लुक है जो पूरे सीजन तक आपको बालों में हू-ब-हू वैसा ही रहेगा. इसे पूरे सीजन और बेफिक्री के साथ रख सकते हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं