
Colouring Hair With Mehndi: सफेद बालों (White Hair Remedy) को छिपाने के लिए ज्यादातर लोग मेहंदी लगाना पसंद करते हैं. हेयर डाई (Hair Dye Side Effects) में मौजूद कैमिकल बालों को नुकसान पहुंचा सकते हैं, ऐसे में लोग मेहंदी को ज्यादा चुनते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि मेहंदी का इस्तेमाल भी कुछ कंडीशन में बालों के लिए हानिकारक हो सकता है? चलिए जानते हैं कि ज्यादा मेहंदी (Mehndi Side Effects) लगाने से बालों और स्कैल्प को क्या नुकसान हो सकता है और इसे कैसे रोका जा सकता है.
ज्यादा मेहंदी लगाने से झेलने पड़ सकते हैं ये 7 नुकसान (Side Effects of Applying Mehndi Frequently)
बार-बार मेहंदी लगाने से बालों का नेचुरल ऑयल कम हो जाता है, जिससे बाल रूखे और कमजोर हो सकते हैं. इससे दोमुंहे बाल, फ्रिजीनेस की समस्या बढ़ सकती है और बालों की शाइन भी कम हो सकती है.
रिलेशनशिप में Floodlighting का मतलब क्या है, इसे सबसे बड़ा Red Flag क्यों बता रहे हैं Gez Z?
बालों की नेचुरल सेटिंग में बदलाव
लगातार मेहंदी लगाने से बालों की बनावट बदल सकती है. जिनके बाल पहले से ही मुलायम होते हैं, उन्हें बालों में रूखापन और हार्डनेस महसूस हो सकती है. इससे बालों की इलास्टिसिटी भी कम हो जाती है और स्टाइलिंग करना मुश्किल हो सकता है.
बाल झड़ना और टूटना (Hair fall)
मेहंदी को अक्सर बालों को स्ट्रॉन्ग करने वाला माना जाता है. लेकिन ज्यादा इस्तेमाल से बाल कमजोर हो सकते हैं. बालों की नमी खोने से वो टूटने लगते हैं और समय के साथ पतले भी होने लगते हैं.
स्कैल्प एलर्जी और जलन (Hair Allergy)
कुछ लोगों को मेहंदी से एलर्जी हो सकती है. इससे खुजली, रैशेज और जलन हो सकती है. इसलिए हर बार मेहंदी लगाने से पहले पैच टेस्ट करना ज्यादा बेहतर होता है.
अनईवन कलर होना (Hair Color)
बार-बार मेहंदी लगाने से बालों पर कलर की मोटी लेयर जम सकती है. जिससे रंग अनचाहा या अनईवन दिख सकता है. यह आसानी से नहीं हटता, जिससे बालों का नेचुरल लुक बिगड़ सकता है.
मिलावटी मेहंदी के खतरे
कई बार बाजार में मिलने वाली मेहंदी में केमिकल्स और मेटलिक साल्ट्स मिले होते हैं, जो स्कैल्प में जलन, एलर्जी और बालों को नुकसान पहुंचा सकते हैं. खासतौर पर "ब्लैक मेहंदी" में PPD नामक केमिकल हो सकता है, जो स्किन के लिए हानिकारक होता है.
स्कैल्प और हेयर फॉलिकल्स पर असर
बार-बार मेहंदी लगाने से स्कैल्प पर परत जम सकती है. जिससे बालों की जड़ों तक न्यूट्रिशन नहीं पहुंचता. इससे बाल पतले हो सकते हैं और उनकी ग्रोथ भी रुक सकती है.
मेहंदी के नुकसान से कैसे बचें?
मेहंदी का इस्तेमाल सीमित करें- हर 2-3 महीने में ही लगाएं ताकि बालों में ड्राईनेस न बढ़े.
प्योर मेहंदी चुनें- हमेशा 100% नेचुरल और ऑर्गेनिक मेहंदी का ही इस्तेमाल करें.
डीप कंडीशनिंग करें- मेहंदी लगाने के बाद तेल मालिश या डीप कंडीशनिंग करें, ताकि बालों की नमी बनी रहे.
ब्लैक मेहंदी से बचें- ब्लैक मेहंदी में हार्मफुल केमिकल हो सकते हैं, इसलिए इसका उपयोग न करें.
अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं