विज्ञापन
This Article is From Jun 25, 2018

ये हैं ऑनलाइन शॉपिंग के 7 टिप्‍स, बचेगा पैसा और मिलेगी बेस्‍ट डील

हम यहां पर आपको ऑनलाइन शॉपिंग के लिए ऐसे टिप्‍स दे रहे हैं जिनसे आपको सही सामाना भी मिलेगा और पैसे भी बचेंगे.

ये हैं ऑनलाइन शॉपिंग के 7 टिप्‍स, बचेगा पैसा और मिलेगी बेस्‍ट डील
ऑनलाइन शॉपिंग करते वक्‍त कुछ बातों का ध्‍यान रखना बेहद जरूरी है
नई द‍िल्‍ली: ऑनलाइन शॉपिंग ने कई लोगों के लिए खरीदारी आसान कर दी है, लेकिन कई बार बहुत से ऑनलाइन शॉपर को गलत कपड़े मिल जाते हैं और उसे सही करने के बारे में उन्हें जानकारी नहीं होती. इसलिए शुरुआत करने वाले पहले अपना नाप ठीक करें, किसी की मदद लें या फिर अपने दर्जी के पास जाएं और उसके बाद अपने ऑर्डर में बदलाव करें. www.that1too.com की सह संस्थापक श्रीगोपिका राधाकृष्णन, अरुणा आर कृष्णन और द मिस्सी को की सीईओ और संस्थापक शिखा शाह ने इसके लिए कुछ सुझाव दिए हैं. 

1. साइज का ध्‍यान रखें 
अक्सर, ऑनलाइन शॉपर साइज़ चार्ट को नजरअंदाज करते हैं. एक वेबसाइट में 'एस' साइज किसी दूसरी पर 'एस' जैसा नहीं हो सकता है. ऑर्डर देने से पहले साइज़ चार्ट का इस्‍तेमाल करें और ऑर्डर देने से पहले साइज को क्रॉस चेक करें.

2. रंग में गड़बड़ी
कई बार आपका ऑर्डर पूरी तरह से अलग रंग में आता है. यह एक तथ्य है कि जब आप अपने मोबाइल या लैपटॉप स्क्रीन पर जो रंग देखते हैं वह असली प्रोडक्‍ट से अलग होता है. सही रंग की पहचान करने में पहला कदम कपड़े के बारे में कुछ मूल बातें जानना होता है.

3. एक्सचेंज और रिटर्न
अगर आप किसी खास मौके के लिए कपड़े खरीद रहे हैं और अगर उसमें कोई समस्या आती है तो आप उसे एक्सचेंज या लौटाना चाहेंगे. अगर वेबसाइट ने गलती की है, तो आप उसे बिना परेशानी के सही कर सकते हैं.

4. जानें कि आप क्या चाहते हैं
यह तय करने के लिए एक लिस्‍ट बनाने की कोशिश करें कि आपको जरूरी सामान मिला है या नहीं.

5. बजट के बारे में सोचें
अपने दिमाग को बजट की तरह पहले से ही चीजों के लिए तैयार रखें, जिससे विकल्पों को सीमित करने में मदद मिलेगी और खरीदारी प्रक्रिया तेज होगी. कई कीमतों वाले 100 उत्पादों को देखने के बजाय 35 उत्पादों को देखें जो वास्तव में आपके बजट में फिट होते हैं.

6. ट्राए करें नए ब्रांड
महंगे उत्पाद खरीदते समय आप विश्वास योग्य ब्रांडों में निवेश करें, लेकिन नए ब्रांडों के साथ भी प्रयास और प्रयोग करना चाहिए जो ज्‍यादा किफायती होते हैं.

7. मैच साइज
साइज ब्रांड के आधार पर अलग-अलग होते हैं. बस्ट, कमर और हिप्‍स के लिए अपने मूल आकारों का एक नोट रखें. हमेशा मापने वाले एक टेप का इस्‍तेमाल करें और अगर आपको याद नहीं है तो इसे जांचें. बहुत सारे ब्रांडों का अपना साइजचार्ट भी होता है.

(इनपुट: आईएएनएस)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: