विज्ञापन
This Article is From Dec 16, 2022

मलाइका अरोड़ा के इस शानदार व्हाइट गाउन में है मिड-वीक ड्रामा

व्हाइट गाउन के साथ मलाइका अरोड़ा क्रिसमस सेलिब्रेशन के लिए पहले से ही तैयार हैं.

मलाइका अरोड़ा के इस शानदार व्हाइट गाउन में है मिड-वीक ड्रामा
मलाइका अरोड़ा रेचल गिल्बर्ट गाउन में शानदार लग रही हैं!
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
मलाइका अरोड़ा के रेचल गिल्बर्ट व्हाइट गाउन में मिड-वीक ड्रामा है
रेचल गिल्बर्ट व्हाइट गाउन में मलाइका अरोड़ा अमेज़िंग लग रही हैं
मलाइका अरोड़ा क्रिसमस सेलिब्रेशन के लिए पहले से ही तैयार हैं

मलाइका अरोड़ा का रेड कार्पेट लुक हमेशा बोल्ड और स्टेटमेंट मेकिंग होता है. चाहे वह फाइरी रेड गाउन हो या गोल्डन ग्लो गाउन, एक्ट्रेस जानती हैं कि फैशन को कैसे टॉप पर रखना है. इस बार उन्हें व्हाइट कलर के आउटफिट में देखा गया. रेचल गिल्बर्ट का यह गाउन ड्रामेटिक इफेक्ट के लिए ऑफ-शोल्डर डिटेलिंग, पफ्ड स्लीव्स और एक बड़े व्हाइट फ्लावर के साथ है. अपने इस क्लासिक हॉलीवुड लुक को उन्होंने कुछ चंकी रिंग्स के साथ पूरा किया. 

यह शीर सेज ग्रीन स्लिट गाउन मलाइका अरोड़ा के शो में एक बार फिर छा गया. छोटे-छोटे स्फटिकों से बने फिशनेट लिंक्स ने लुक को और आकर्षक बना दिया.

आपको याद होगा, जब मलाइका अरोड़ा ने अपने पिंक स्ट्रैपलेस गाउन में "1, 2 चा चा चा" कहा था? ड्रामेटिक प्लीट्स और रिस्क थाई-हाई स्लिट के साथ फ्लॉय मैटेलिक डार सारा नंबर बी-टाउन में काफी चर्चित था. उन्होंने अपने लुक को सिल्वर हील्स, डायमंड रिंग्स और मैचिंग डैंगलर इयररिंग्स से कंप्लीट किया.

अगर आपको थाई हाई स्लिट्स पसंद हैं तो यह लाइलैक सैटिन मैक्सी ड्रेस मलाइका के क्लोसेट में मौजूद कई आइडियल पिक्स में से एक है. स्टनिंग आउटफिट में प्लीट्स भी हैं लेकिन बॉडीकॉन फिट स्टाइल में. मलाइका की तरह आप भी सिल्वर स्ट्रैपी हील्स, डैंगलर ईयररिंग्स और रिंग्स के साथ एक्सेसरीज पहन सकती हैं.

हमें यह बताने की जरूरत नहीं है कि मलाइका अरोड़ा का वॉर्डरोब चकाचौंध और ग्लैमर से भरा हुआ है. तस्वीरों का यह क्यूरेटेड ऑप्शन इस बात का सबूत है. 

मलाइका अरोड़ा हर बार अपने फैशन मेमो से हर किसी को अपना दीवाना बना देती हैं. आपको उनका कौन सा लुक सबसे अच्छा लगता है?

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com