विज्ञापन
This Article is From Jan 02, 2023

करीना कपूर के ये तीन लेटेस्‍ट लुक, फैशन में लगा रहे हैं स्‍टाइल का तड़का

अपने फैशन सेंस में अगर आप भी लगना चाहती हैं, स्‍टाइल का तड़का तो करीना कपूर के ये तीन लुक एक बार जरूर ट्राई करें.

करीना कपूर के ये तीन लेटेस्‍ट लुक, फैशन में लगा रहे हैं स्‍टाइल का तड़का
ग्रीन स्लिट गाउन में करीना कपूर बेहद खूबसूरत लग रही हैं

करीना कपूर का स्टाइल क्लासिक, स्ट्रक्चर्ड सिलुएट्स से जुड़ा हुआ है. वह जहां भी जाती हैं अपने फैशन सेंस से सभी के दिलों पर राज करने लग जाती हैं. इसी कड़ी में एक्‍ट्रेस करीना कपूर ने 2023 का भग्‍य स्वागत किया है. शीमरी बॉटल ग्रीन कलर के गाउन ने करीना की खूबसूरती में चार-चांद लगा दिए हैं. एक्‍ट्रेस के लुक में उनकी बलून स्‍लीव स्‍टाइल का तड़का लगा रही हैं. सुपर स्लीक बन और मिनिमल ग्लैम मेकअप के साथ उनका लुक हर किसी को मोह रहा है. एक्‍सेसरीज के लिए उन्‍होंने स्लीक नेकलेस को चुना है, जो उनके लुक को बेहतर से बेहतरीन बना रहा है.

करीना कपूर का रेड कारपेट लुक हमेशा से ही उनके फैंस के दिलों पर राज करता रहा है. अपने अल्ट्रा-ग्लैम सेक्विन नंबर्स से लेकर खूबसूरत, फ्लोई गाउन्स तक, उन्हें अपना हर जगह अपना जलवा बिखेरा है. अभी हाल ही में, एक्‍ट्रेस ने अपने पति सैफ अली खान के साथ रेड सी फिल्म फेस्टिवल में बॉलीवुड का प्रतिनिधित्‍व किया था. हमें उनका शानदार टील ब्लू नंबर का सिलेक्‍शन बेहद पसंद आया. मोनोक्रोमैटिक स्टाइल में एक्‍ट्रेस बेहद खूबसूरत नजर आ रही थीं. उन्होंने टील ब्लू गाउन चुना जिसमें फ्लोई सिलुएट और ड्रमैटिक ब्लू स्लीव्स दी गईं थी.

अपनी इस फोटो के जरिए एक्‍ट्रेस ने एक बार फिर फैंस को मदहोश कर दिया. इस बार वह शानदार ब्लैक आउटफिट में नजर आ रही हैं. करीना एक चिक ब्लैक पैंटसूट में बॉस लेडी वाइब्स दे रही हैं. करीना ने लेस डिटेलिंग के साथ एक कोर्सेट-स्टाइल टॉप चुना और इसे फिट पैंट और ब्लेज़र के साथ पेयरअप किया. न्यूड मेकअप लुक के लिए उनकी पसंद पूरी तरह से उनके लुक को कॉम्प्लीमेंट कर रही है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com