
कोरोना वायरस को लेकर देश में लॉकडाउन लगाया है. लॉकडाउन की वजह से सभी लोग अपने अपने घरों में हैं और अपना ज्यादा से ज्यादा ध्यान रख रहे हैं. इस लॉकडाउन में महिलाएं कई तरह के घरेलू नुस्खे का इस्तेमाल कर अपनी स्किन का ज्यादा से ज्यादा ध्यान रख रही हैं. ऐसे में बी-टाउन सेलेब्स भी नेचुरल प्रोडक्ट का इस्तेमाल कर अपनी ब्यूटी का ध्यान रख रही हैं. हम यहां बात कर रहे हैं बी-टाउन की स्टाइल आइकन करीना कपूर की. करीना कपूर फिल्मों के साथ-साथ अपने स्टाइल के लिए भी खूब जानी जाती हैं. इन दिनों एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर भी खूब एक्टिव नजर आ रही हैं. बी-टाउन की स्टाइल आइकन करीना कपूर ने हाल ही में सोशल मीडिया पर एक पोस्ट की थी जिसमें वो होममेड फेस मास्क लगाए नजर आ रही हैं. लॉकडाउन शुरू होने के बाद से ही करीना कपूर बिना मेकअप के नजर आई हैं. ऐसे में वो अपने स्किन का ध्यान रखने के लिए घरेलू नुस्खे का इस्तेमाल कर रही हैं.
करीना कपूर ने हाल ही में सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर की थी जिसमें वो चेहरे पर होममेड फेस मास्क लगाए नजर आ रही हैं. क्वारंटीन में अकसर फोटो और वीडियो शेयर कर करीना कपूर फैंस से जुड़ी रहती हैं. इस वीडियो को पोस्ट करते हुए करीना कपूर ने बताया कि गर्मियों के लिए क्या चीजें ज्यादा जरूरी हैं. मेसी बन, कफ्तान और होम मेड मास्क. वीडियो में करीना कपूर काफी कूल अंदाज में नजर आ रही हैं.
ऑयली स्किन से हैं परेशान, इन 5 होममेड फेस पील से मिलेगी मदद!
करीना कपूर उन बी-टाउन सेलेब्स में से एक हैं, जो स्किनकेयर को लेकर टिप्स देते रहती हैं. इससे पहले करीना कपूर ने अपनी एक सेल्फी पोस्ट की थी, जिसमें वह बिना मेकअप के नजर आ रही थीं. मेकअप के बिना की फोटो में करीना कपूर का लुक देखने लायक था. वहीं इस पोस्ट में देखा जा सकता है कि करीना तैमूर अली खान द्वारा बनाई गई एक ज्वेलरी पहनी हुई हैं.
लॉकडाउन के दौरान करीना अपने बेटे तैमूर के साथ क्वालिटी टाइम बिता रही है. मदर्स डे के मौके पर करीना ने सोशल मीडिया पर बेटे तैमूर के साथ तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, इससे काफी हद तक मेरे मदर्स डे का अंदाजा लगाया जा सकता है और ... टिम के साथ हर दूसरा दिन. इस पोस्ट में करीना अपने बेटे तैमूर के साथ फनी रिएक्शन देते नजर आ रही हैं.
ऐसा नहीं है कि करीना कपूर को आम स्किनकेयर समस्याओं का सामना नहीं करना पड़ता है जो हम सभी करते हैं. करीना ने हाल ही में एक फोटो इंस्टाग्राम पर पोस्ट की थी जिसमें उनके चेहरे पर एक पिंपल नजर आ रहा है. इस दौरान वो कैमरे के सामने एक चौंकाने वाला एक्सप्रेशन देते नजर आ रही हैं.
वहीं अपने इंस्टाग्राम पर एक और पोस्ट शेयर की है जिसमें वो पिंक लिपस्टिक में नजर और रही हैं. इसके साथ ही वो स्किन पर हाइलाइर लगाए नजर आ रही हैं. इस दौरान वो काफी खूबसूरत लग रही है. उन्होंने इस पोस्ट के कैप्शन में लिखा है कि मुझे लगता है कि पिंक मेरा कलर है.
करीना कपूर ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर जो फोटो शेयर की है, उसमें वो बिना मेकअप के नजर आ रही हैं. वो सनबाथ लेती दिखाई दे रही हैं और सूरज की रोशन सीधा उनके चेहरे पर पड़ रही है. फोटो शेयर करते हुए करीना कपूर ने लिखा- क्योंकि आई शैडो कुछ ज्यादा ही मेनस्ट्रीम है.
तो इस गर्मी में क्या है आपका स्किन केयर प्लान.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं