
Kareena Kapoor gives a shout out to this celebrity hair stylist
बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर हमेशा ही अपनी फिल्म्स और अपने लुक्स के कारण सुर्खियों में रहती हैं. वह हर तरह से अपने फैन्स को इंप्रेस करते रहती हैं. फिर चाहे उनका रेड कारपेट लुक हो या फिर कोई मूवी. वह हमेशा ही अपने स्टाइल को ऑन प्वाइंट रखती हैं. इसलिए आपको उनसे थोड़ी सी इंस्पीरेशन लेनी चाहिए और उनके इन बेस्ट हेयरस्टाइल्स को ट्राई करना चाहिए. करीना कपूर ने हाल ही में अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में अपने हेयर स्टाइलिस्ट का खुलासा किया है.
यह भी पढ़ें
करीना ने ब्लॉकबस्टर फिल्म 'कहो ना प्यार है' को दिखा दिया था ठेंगा, बोलीं- 'ऋतिक को शॉट के लिए 5 घंटे मिलते लेकिन अमीषा...'
करीना कपूर की इस फिल्म को हां बोलती पर्दे की 'सकीना' तो चमक जाती किस्मत, बॉलीवुड मच जाता गदर
दीपिका पादुकोण से पहले इस एक्ट्रेस को ऑफर हुई थी चेन्नई एक्सप्रेस, इस वजह से कर दिया था इनकार
अभी तक आपने करीना कपूर के कई तरह के हेयर स्टाइल को पसंद किया होगा. ऐसे में करीना कपूर ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर सेलिब्रिटी हेयर स्टाइलिस्ट यियानी त्सापेटोरी को बेस्ट हेयर कट के लिए धन्यवाद कहा है और इसके साथ ही उन्होंने कहा कि हम हमेशा साथ हैं.
स्टाइलिंग टूल्स के बिना घर पर ही पाएं कर्ल हेयर, अपनाएं ये 5 टिप्स

करीना कपूर सेलिब्रिटी हेयर स्टाइलिस्ट यियानी त्सापेटोरी के साथ
आपको बता दें कि करीना कपूर और हेयर स्टाइलिस्ट यियानी त्सपोरी काफी लंबे समय से साथ काम कर रहे हैं. यियानी त्सपोरी ने करीना को कई ग्लैमरस हेयर स्टाइल दिए हैं. फिल्म लुक हो, मैगज़ीन कवर शूट, प्रमोशन या सेलिब्रिटी इवेंट्स, उन्होंने करीना को एक ट्रेंड सेटिंग हेयर स्टाइल दिया है.
जानें क्यों गर्मियों में हो जाती हैं घमौरियां, ऐसे करें बचाव
यहां हम आपको कुछ पसंदीदा हेयरस्टाइल के बारे में बताने जा रहे हैं, जो करीना कपूर ने हाल ही में ट्राई किया था. करीना कपूर ने प्यूमा के ब्रांड एंबेसडर के तौर पर अपने इंस्टाग्राम पर कुछ ट्रेंडी और हॉट हेयरस्टाइल लुक शेयर की थी. मार्च की शुरुआत में अपनी "द कैट आउट ऑफ द बैग # हेलोइन्स्टाग्राम" पोस्ट के साथ करीना ने इंटरनेट पर धमाल मचा दिया था, जहां वो ब्लैक आउटफिट में नजर आ रही थीं.
करीना कपूर फिल्म अंग्रेजी मीडियम में स्ट्रेट हेयर लुक में नजर आई थीं. इसमें वो काफी खूबसूरत लग रही थीं. उनके इस लुक को काफी फॉलो भी किया गया था. स्लीक लुक के लिए आप एक पोकर स्ट्रेट हेयर लुक को ट्राई कर सकती हैं.
हेयर स्टाइलिस्ट यियानी त्सापेटोरी ने पिछले महीने करीना कपूर की एक हेयर स्टाइल की तस्वीर साझा की, जिसे काफी पसंद किया गया है. ये फोटो केपटाउन में हुई एक शूट की है. इस हेयर स्टाइल में वो काफी खूबसूरत लग रही हैं.
इस साल फरवरी में, करीना कपूर ने लैक्मे फैशन वीक में फैशन रैंप पर अपने ग्लैमरस लुक से धमाल मचाया था. डिजाइनर अमित अग्रवाल द्वारा डिजाइन की गई ड्रेस में वो ग्रैंड फिनाले शोस्टॉपर रही. फ्यूचरिस्टिक थीम #BetterIn3D में करीना ब्रैडेड हेयर स्टाइल में काफी खूबसूरत लग रही थीं.
जबकि LFW प्रेस कॉन्फ्रेंस के लिए, करीना ने एक मिड-लेंथ हेयर स्टाइल चुना था.
फिल्म 'गुड न्यूज' की प्रमोशन के लिए करीना अन्य कास्ट के साथ देश के अलग-अलग शहरों में गई थीं. प्रमोशनल इवेंट के लिए करीना कपूर ने बेहद रॉयल लुक चुना था. उन्होंने रॉयल ब्लू कलर की बंदगला जैकेट और मैचिंग स्लिम फिट पैंट्स पहनी थीं. बेबो ने इस लुक के साथ वेट हेयर लुक चुना था और अपने बालों को मिडिल पार्टिशन देते हुए स्टाइल किया था.
अगर आपको हाई बन पसंद नहीं है तो आप करीना कपूर के इस लुक को देखने के बाद आप भी हाई बन हेयर स्टाइल जरूर ट्राई करेंगी..
साड़ी पर भी कूल लुक में दिखना है तो करीना कपूर से सीखिए. इस खूबसूरत ऑर्गेंजा साड़ी में बेबो का हेयरस्टाइल कमाल का है. थोड़े से लूज हेयर के साथ बालों पर बंधी चोटी कमाल लग रही है.
तो आप करीना कपूर से इंस्पीरेशन लें और इन हेयर स्टाइल को जरूर ट्राई करें..