
कोरोनावायरस को लेकर पूरे देश में लॉकडाउन को 3 मई तक बढ़ा दिया गया है. ऐसे में हम सब 1 महीने से ज्यादा समय से अपने अपने घरों पर हैं और खुद को सुरक्षीत रखने की पूरी कोशिश कर रहे हैं. लॉकडाउन की वजह से आप अपनी स्किन का ज्यादा से ज्यादा ध्यान रख सकती हैं. ऐसे में अगर हम बी-टाउन सेलेब्स की बात करें, जिनके मेकअप और फैशन लुक्स को अक्सर फॉलो किया जाता है, वो लोग भी अपनी स्किन का ज्यादा से ज्यादा ध्यान रख रही हैं. हाल ही में, फिल्म 'धड़क' की अभिनेत्री जान्हवी कपूर अपने घर पर धूप का आनंद लेते देखी गई थीं. जान्हवी कपूर इन दिनों अपनी स्किन की देखभाल कर रही हैं.
जान्हवी कपूर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है और अपने फैंस के साथ अक्सर रूबरू भी होते रहती हैं. जाह्नवी कपूर अपनी फिल्मों के साथ-साथ अपनी ब्यूटी और खूबसूरत मेकअप लुक्स को लेकर भी काफी फेमस हैं. हाल ही में जान्हवी ने सोशल मीडिया पर एक फोटो शेयर की है जिसमें वो धूप में बैठे नजर आ रही हैं. इस दौरान वो काफी खूबसूरत लग रही हैं. पोस्ट में देखा जा सकता है कि उनकी स्किन काफी ग्लोइंग लग रही है. आपको बता दें कि स्किन को डिटॉक्स करना बहुत जरूरी होता है.
क्या महिलाएं कर सकती हैं फेशियरल रेजर का इस्तेमाल! जानें इसके बारे में

धूप का आनंद लेते जाह्नवी कपूर
वहीं जान्हवी कपूर ने स्किन को डिटॉक्स करने के बारे में भी बताया है. उन्होंने यह बात एक वीडियो के जरिए बताई है. इस वीडियों में वो अपनी बहन ख़ुशी के साथ नजर आ रही है. ये वीडियो जान्हवी ने अपने घर पर बनाया है. वीडियों में देखा गया है कि जान्हवी लॉकडाउन के दौरान किस तरह अपनी बहन के साथ समय बिता रही हैं. देखें वीडियो.

जान्हवी कपूर के बाल बनाते हुए ख़ुशी कपूर
जाह्नवी कपूर अपनी फिल्मों के साथ-साथ अपनी स्किन और खूबसूरत बालों के लिए काफी प्रसिद्ध हैं. जाह्नवी कई बार अपनी स्किन को लेकर कई खुलासे भी कर चुकी हैं. कुछ दिनों पहले जाह्नवी ने सोशल मीडिया पर कुछ फोटो शेयर की जिसमें वो पर्पल आउटफिट में नजर आ रही है. इसके साथ ही उन्हें इस फोटो में काफी सिंपल मेकअप में देखा जा सकता है. जाह्नवी इस फोटो में काफी खूबसूरत लग रही हैं.
जब कभी भी स्किन और मेकअप की बात आती है, तो जान्हवी कपूर का नाम जरूर लिया जाता है. कुछ महीने पहले, जान्हवी ने एक फोटोशूट की कई तस्वीरें पोस्ट कीं, जहां आप उन्हें साटन ब्लू आउटफिट में देख सकते हैं और इसके साथ ही उन्हें इस फोटो में समर-डे-मेकअप लुक में देखा जा सकता है.
फरवरी में जान्हवी ने एक शादी की कुछ तस्वीरें पोस्ट की जिसमें वो रेड और ऑरेंज आउटफिट में नजर आ रही थीं. इस फोटो में जान्हवी को लाइट लिपस्टिक और बिंदी में देखा गया. इस दौरान वो काफी खूबसूरत लग रही थीं.
अगर आप भी इस लॉकडाउन का फायदा उठाना चाहती हैं तो जान्हवी से लें प्रेरणा और पाएं एक फ्लॉले
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं