Hair Growth: हर कोई चाहता है कि उसके बाल लंबे, घने और मजबूत हों. लेकिन आजकल तनाव, खराब खानपान, प्रदूषण और केमिकल वाले प्रोडक्ट्स की वजह से बाल झड़ने और रुखे होने की समस्या आम हो गई है. इससे हेयर ग्रोथ भी एक जगह रुक जाती है. हालांकि, आप चाहें तो कुछ नेचुरल तरीके आजमाकर इन नुकसान को कम कर सकते हैं, जिससे हेयर ग्रोथ को भी बढ़ावा मिल सकता है. नानाजी के नाम से मशहूर आयुर्वेदिक विशेषज्ञ आर. के. चौधरी ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक वीडियो शेयर कर 5 ऐसे ही तरीकों के बारे में बताया है. नानाजी कहते हैं कि ये 5 छोटे-छोटे आयुर्वेदिक उपाय आपके बालों के लिए बहुत फायदेमंद हो सकते हैं. आइए जानते हैं इनके बारे में-
सोने की कौन सी पोजीशन खांसी कम करती है? जानें किस तरह सोने से रात को खांसी नहीं आती है
नंबर 1- सुबह मेथी पानी से दिन की शुरुआत करें
आयुर्वेदिक विशेषज्ञ कहते हैं, मेथी के बीज में DHT-blocking गुण होते हैं, जो बाल झड़ने के मुख्य कारण को रोकते हैं. ऐसे में रात में एक चम्मच मेथी दाने पानी में भिगो दें और सुबह उसका पानी छानकर पी लें. यह बालों की जड़ों को मजबूत करता है और स्कैल्प में ब्लड सर्कुलेशन बढ़ाता है.
नंबर 2- रोज 10 मिनट पृथ्वी मुद्रा करेंआयुर्वेद के अनुसार, पृथ्वी मुद्रा करने से बालों की जड़ों को पोषण मिलता है और शरीर में विटामिन्स और मिनरल्स का संतुलन बना रहता है. इसे करने के लिए अपने हाथ की अनामिका उंगली को अंगूठे से मिलाएं और बाकी तीन उंगलियों को सीधा रखें. इसे 10 मिनट तक रोज करें.
नंबर 3- रोज 1 मिनट तक ऊंटासन (Camel Pose) करेंऊंटासन करने से सिर की ओर रक्त प्रवाह बढ़ता है, जिससे बालों की जड़ें एक्टिव होती हैं. यह योगासन न सिर्फ बालों की ग्रोथ में मदद करता है, बल्कि रीढ़ की हड्डी और पीठ को भी मजबूत बनाता है. ऐसे में रोज कम से कम एक मिनट तक ऊंटासन करें.
नंबर 4- बैक-कॉम्ब करेंपीछे से आगे की तरफ हल्के हाथों से कंघी करें. आयुर्वेदिक विशेषज्ञ आर. के. चौधरी के मुताबिक, ऐसे करने से सोई हुई बालों की जड़ें सक्रिय होती हैं. हालांकि, ध्यान रखें कि बाल सूखे और उलझे न हों, वरना टूट सकते हैं.
नंबर 5- हेड ड्रॉप पोज करेंइसके लिए सिर को नीचे की ओर झुकाकर कुछ सेकंड तक रहें. इससे सिर में ऑक्सीजन की आपूर्ति बढ़ती है और बालों की जड़ें अधिक पोषण पाती हैं. आयुर्वेदिक विशेषज्ञ के मुताबिक, यह भी बालों को बढ़ाने का एक आसान लेकिन असरदार तरीका है.
आर. के. चौधरी कहते हैं, अगर आप इन 5 छोटे-छोटे उपायों को रोजाना अपनाएंगे, तो कुछ ही हफ्तों में बालों में मजबूती और लंबाई दिखने लगेगी. हालांकि, आयुर्वेदिक तरीके शरीर को भीतर से ठीक करते हैं, इसलिए धैर्य और नियमितता सबसे जरूरी है.
अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं