विज्ञापन
This Article is From Apr 13, 2020

Happy Baisakhi 2020: परिवार और दोस्तों को बैसाखी पर भेजें ये शानदार मैसेज और दें शुभकामनाएं

Happy Baisakhi 2020: इसी दिन उनके अंतिम गुरु गोबिंद सिंह (Guru Gobind Singh) ने खालसा पंथ की स्‍थापना भी की थी. इस वजह से सिखों के लिए बैसाखी (Baisakhi 2020) का यह त्योहार और भी महत्वपूर्ण है.

Happy Baisakhi 2020: परिवार और दोस्तों को बैसाखी पर भेजें ये शानदार मैसेज और दें शुभकामनाएं
Baisakhi 2020 Images: दोस्तों को बैसाखी पर भेजें ये मैसेज.
नई दिल्ली:

13 अप्रैल को बैसाखी (Baisakhi) का पर्व मनाया जाएगा. यह पर्व सिखों के नए साल के तौर पर मनाया जाता है. साथ ही इसी दिन उनके अंतिम गुरु गोबिंद सिंह (Guru Gobind Singh) ने खालसा पंथ की स्‍थापना भी की थी. इस वजह से सिखों के लिए बैसाखी (Baisakhi 2020) का यह त्योहार और भी महत्वपूर्ण है. गुरुद्वारों को सजाने के साथ-साथ इस दिन नगर कीर्तन किए जाते हैं. ढोल पर लोग भांगड़ा करते हैं. वहीं, पंजाब और हिमाचल में यह दिन रबी फसल के पकने का दिन भी माना जाता है. बैसाखी के दौरान रबी की फसल पककर तैयार हो जाती है, जिसका जश्न पूरे इलाके में मनाया जाता है. तो इतने खास पर्व को ऐसे ही ना जानें दें, बल्कि यहां दिए गए मैसेजेस (Baisakhi Messages) से सभी को बैसाखी की बधाई दें.

सुबह-सुबह उठ के हो जाओ फ्रेश,
पहन लो आज सबसे अच्छा सा कोई ड्रेस,
दोस्तों के साथ अब चलो घूमने,
बैसाखी की दो शुभकामनाएं जो आए सामने,
तुमको भी बैसाखी की लख लख बधाई!!!

2d5dr44g

ओह खेतां दी महक,
ओह झूमरां दा नचना,
बड़ा याद आउंदा है,
तेरे नाल मनाया होया हर साल याद औंदा है,
दिल करदा है तेरे कोल आके वैसाखी दा आनंद लै लां,
की करां काम दी मजबूरी,
फिर वी दोस्त तू मेरे दिल विच रेहंदा हैं!
Happy Baisakhi!!!

25u6i9e

तुस्सी हंसदे ओ सानू हंसान वास्‍ते
तुस्सी रोन्ने ओ सानूं रुआण वास्ते
इक वार रुस के ते विखाओ सोणेयो
मर जावांगे तुहाणूं मनान वास्ते
बैसाखी दा दिण है खुशियां मणान वास्ते
Happy Baisakhi

jjvurek

बैसाखी आई, साथ में ढेर सारी खुशियां लाई,
तो भंगड़ा पाओ, और सब मिलकर खुशी मनाओ..!
हैप्पी बैसाखी

qhp4qvj

खालसा मेरो रूप है ख़ास,
खालसे मैं करूं निवास,
खालसा मेरो मुख है अंग,
खालसे के होऊं सदा सदा संग..!
बैसाखी की लख लख बधाई!!!

gda7m7jo

खुशियां हो OverFlow,
मस्ती कभी न हो Low,
अपना सुरूर छाया रहे,
दिल में भरा प्‍यार रहे,
शोहरत की हो बौछार,
ऐसा आए आपके लिए Baisakhi का त्योहार..!

og3atit

नच ले, गा ले हमारे साथ,
आई है बैसाखी खुशियों के साथ,
मस्ती में झूम और खीर पूड़ी खा,
और न कर तू दुनिया की परवाह,
बैसाखी मुबारक हो!!

5gula1pg

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
तेल की वजह से पूड़ी खाने से करते हैं? अब से करें काम, ज्यादा तेल नहीं सोखेंगी पूड़ियां
Happy Baisakhi 2020: परिवार और दोस्तों को बैसाखी पर भेजें ये शानदार मैसेज और दें शुभकामनाएं
डायबिटीज कंट्रोल से बाहर हो गई है तो परेशान ना हो, यह लाल जूस पीना कर दें शुरू, कुछ दिन में दिखने लगेगा असर
Next Article
डायबिटीज कंट्रोल से बाहर हो गई है तो परेशान ना हो, यह लाल जूस पीना कर दें शुरू, कुछ दिन में दिखने लगेगा असर
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;