विज्ञापन
This Article is From Dec 13, 2018

पिंपल भागेंगे दूर, स्किन पर नहीं होंगे दाग-धब्‍बे, अगर ट्राई करेंगे ये 6 प्रोडक्‍ट

अगर आप पिंपल से छुटकारा पाना चाहते हैं तो पेश हैं ये 6 प्रोडक्‍ट जो आपको जरूर पंसद आएंगे.

पिंपल भागेंगे दूर, स्किन पर नहीं होंगे दाग-धब्‍बे, अगर ट्राई करेंगे ये 6 प्रोडक्‍ट

भागदौड़, थकान, धूल-मिट्टी के कारण चेहरे पर पिंपल आना आम बात है. असंतुलित आहार भी पिंपल होने का कारण हो सकता है. ऑयली स्किन पर भी पिंपल जल्‍दी हो जाते हैं. अगर आप पिंपल से छुटकारा पाना चाहते हैं तो पेश हैं ये 6 प्रोडक्‍ट जो आपको जरूर पंसद आएंगे.

इन 5 विंटर स्किन केयर इंग्रीडिएंट्स से त्‍वचा को दें पोषण

The Clinique Anti-Blemish Solutions Clarifying Lotion बंद रोम छिद्रों को खोलने और एक्‍स्‍ट्रा आयल को कम करने में फायदेमंद है. यह 2,542 रुपये से 4,000 रुपये तक में आपको मिल जाएगा. खरीदने के लिए क्लिक करें.

03djtc4o

Clinique का ट्रीटमेंट

घी के हैं कई फायदे, स्किन को देता है शाइन, बनाता है सॉफ्ट

The Body Shop Targeted Gel में टी ट्री ऑयल मिलाया गया है, जो पिंपल के धब्‍बों से आपको छुटकारा दिला सकता है. यह 1,425 रुपये से 2,000 रुपये तक में आपको मिल जाएगा. खरीदने के लिए क्लिक करें.

ld3im148

The Body Shop का ट्रीटमेंट

सर्दियों में हर तरह की स्किन प्रोब्‍लम से बचा सकते हैं ये 4 प्रोडक्‍ट

स्किन केयर की बात हो और The Biotique Bio Winter Green Anti-Acne Cream के बारे में न जिक्र हो, ऐसा हो नहीं सकता. इसका आयुर्वेदिक फार्मूला प्रभावित क्षेत्र को ड्राई किए बिना पिंपल से छुटकारा दिलाता है. यह आपको 199 रुपए में मिल जाएगा. खरीदने के लिए क्लिक करें.

dsiet6r

Biotique का ट्रीटमेंट

 

The Lotus Professional Phyto Rx Clarifying Pimple & Acne Creme में अजवायन के फूल, तेजपत्ता पावडर, टी ट्री और लौंग का तेल मिलाया गया है, जो बंद रोमछिद्रों को खोलने और एक्‍ने दूर करने में मदद करता है. यह आपको 379 से 395 रुपए में मिल जाएगा. खरीदने के लिए क्लिक करें.

m0nhip2g

Lotus Professional  का ट्रीटमेंट

 

बेला हदीद और काइली जेनर जैसे फिल्‍मी सितारे भी पिंपल से छुटकारा पाने के लिए इस ब्रांड का रूख करते हैं. Mario Badescu Acne Repair Kit में बफरिंग लोशन, ड्राइंग क्रीम और ड्राइंग लोशन दिया गया है. ड्राइंग लोशन पिंपल को तुरंत हटाने, बफरिंग लोशन और क्रीम दाग-धब्‍बों से छुटकारा पाने में मदद करते हैं. यह आपको 5,116 से 22,399 रुपए में मिल जाएगा. खरीदने के लिए क्लिक करें.

l10co9u8

Mario Badescu का ट्रीटमेंट

 

The Neutrogena Rapid Clear Stubborn Acne Spot Gel पिंपल से जुड़ी हर समस्‍या जैसे रेडनेस और इसके साइज को 2 घंटे में कम करने का दावा करता है. आप इसे 1070 से 3699 रुपए तक में खरीद सकते हैं. खरीदने के लिए क्लिक करें.

u6jn7ha8

Neutrogena का ट्रीटमेंट 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com