विज्ञापन
This Article is From Feb 01, 2020

सॉफ्ट और बेदाग स्किन के लिए इन 7 क्‍लींजिंग मिल्स को अपनाएं

अगर स्किनकेयर रूटिन में सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा क्‍लींजिंग को कहा जाए तो गलत नहीं होगा. त्वचा की सफाई के बिना आप गंदगी से छुटकारा नहीं पा सकते. प्रदूषण से लेकर गंदगी के कण तक, हमारी स्किन बहुत कुछ सहन करती है.

सॉफ्ट और बेदाग स्किन के लिए इन 7 क्‍लींजिंग मिल्स को अपनाएं

अगर स्किनकेयर रूटिन में सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा क्‍लींजिंग को कहा जाए तो गलत नहीं होगा. त्वचा की सफाई के बिना आप गंदगी से छुटकारा नहीं पा सकते. प्रदूषण से लेकर गंदगी के कण तक, हमारी स्किन बहुत कुछ सहन करती है. इसीलिए नियमित रूप से क्लींजिंग मिल्क का इस्तेमाल करना बेहद जरूरी है. क्लींजिंग मिल्क प्रोडक्‍ट लाइट होते हैं और आपकी स्किन को नमीयुक्त बनाए रखने के अलावा चमक देते हैं. फोमिंग क्लींजर के उलट, मिल्‍क क्लींजर स्किन को गहराई से पोषित करता है और मृत त्वचा कोशिकाओं को हटाता है.

बालों के लिए हेल्‍थ टॉनिक है एप्‍पल साइडर सिरका... आजमाकर देखें

बेदाग त्वचा के लिए 7 क्लींजिंग मिल्क प्रोडक्‍ट

1. L'Oreal Paris Cleaning Milk, 200 mL

यह क्लींजिंग मिल्क, न केवल आपकी स्किन से गंदगी को हटाता है, बल्कि यह स्किन को अच्छी तरह से मॉइस्चराइज करने में भी मदद करता है. इसमें कमल और गुलाब का अर्क होता है जो स्वाभाविक रूप से कोमलता को बढ़ावा देता है.

2. Lakmé Deep Pore Cleanser, 60 ml

अगर आप ऐसा क्‍लींजिंग मिल्‍क तलाश रहे हैं जो बजट फ्रेंडली और लंबे समय तक चलने वाला हो, तो आप निश्चित रूप से लक्मे डीप पोर क्लींजर का रूख कर सकते हैं.

3. Khadi Natural Cleansing Milk Cream, 210ml

आपको पता होना चाहिए कि खीरा और एलोवेरा दोनों ही स्किन के लिए बेस्‍ट ऑप्‍शन हैं. Khadi natural cleansing milk में ये दोनों तत्व होते हैं.

4. Biotique Bio Berberry Hydrating Cleanser, 800ml

यह क्‍लींजिंग मिल्‍क विटामिन ई से समृद्ध होता है जो हमारी त्वचा के लिए आवश्यक माना जाता है. इसके अलावा, यह त्वचा के नवीकरण की प्रक्रिया को बढ़ावा देता है जिसके माध्यम से हमारी त्वचा साफ और चमकदार दिखती है.

ये 7 मॉइस्चराइजिंग लिप बाम आपके ड्राई होंठों को बनाएंगे मुलायाम

5. Plum Cleansing Milk, 200ml

यह प्रोडक्‍ट टॉनिक की तरह त्वचा से गंदगी और पिंपल हटाता है.  इसमें एलोवेरा का रस और दूध शामिल है जो स्किन को सॉफ्ट और चमकदार बनाने के लिए महत्वपूर्ण तत्व हैं.

6. VLCC Cleansing Milk, 100ml

हम सभी जानते हैं कि चंदन एक बेहतरीन घटक है जो हमारी त्वचा को चमकदार बनाता है. VLCC cleansing milk में चंदन और दूध होता है जो गंदगी को हटाता है और ऑयल को स्किन से बाहर निकालता है.

7. Oxyglow Deep Cleansing Milk, 210ml

इस प्रोडक्‍ट में एलोवेरा और साइट्रस होता है. साइट्रस स्किन को गहराई से साफ करने में मदद करता है और एलोवेरा स्किन को सॉफ्ट और मॉइश्चराइजड बनाता है.

अमेजन से और क्‍लींजिंग मिल्‍क प्रोडक्‍ट खरीदने के लिए क्लिक करें 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: