सर्दी को कई मायनों में बहुत पसंद किया जाता है चाहे फिर इस मौसम में तरह-तरह के फैशन को अपनाना हो या खानपान में बिजी रहना. लेकिन इस मौसम में स्किन से जुड़ी समस्याएं अक्सर लोगों को परेशान करती हैं. सर्दियों में स्किन का ड्राई हो जाना, होंठों का फटना जैसी समस्याएं का सामने आना एक आम बात है, ऐसे में स्किन को बेहतर केयर की जरूरत पड़ती है. स्किन केयर की बात करें तो मार्केट में कई ऐसे प्रोडक्ट्स मौजूद हैं, जो ऐसी समस्याओं को आपसे दूर रख सकते हैं. अब बात है कि स्किन के लिए कौन से प्रोडक्ट को चुना जाए, क्योंकि मार्केट में स्किन से जुड़े प्रोडक्ट्स की भरमार है. ऐसे में आज हम आपकों कुछ चुनिंदा प्रोडक्ट्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जो आपके लिए सर्दी में काफी मददगार साबित हो सकते हैं.
देखें वो प्रोडक्ट्स जो स्किनकेयर के लिए हैं बेस्ट
वो स्किन केयर प्रोडक्ट्स है जो आपकी समस्याओं को आपसे दूर रखने में सक्षम हैं...
1. अगर आपकी स्किन ड्राई है तो...
बॉडी बटर आपके लिए बेस्ट ऑप्शन है, क्योंकि ये प्रोडक्ट लोशन से कुछ मायनों में बेहतर माना गया है. खास बात है कि ये स्किन में लंबे समय तक नमी बनाए रखता है.
2. स्किन का ऑयली होना...
अगर आप सर्दियों में भी ऑयली स्किन का सामना कर रहे हैं, तो उसे मॉइस्चराइज करना बिलकुल न छोड़े. दरअसल, सर्दी में स्किन का ऑयली हो जाना लाजमी है. आपकी इस परेशानी को वॉटर रिच प्रोडक्ट्स दूर कर सकते हैं. ये स्किन को हाइड्रेट रखते हैं.
3. कोहनी व घुटने रहते हैं रफ...
ठंड में कोहनियां, टखने और हील्स अक्सर रफ रहती हैं, ऐसे में उनकी बेहतर केयर बहुत जरूरी है. इसके लिए सही क्रीम का इस्तेमाल आपके लिए फायदेमंद होगा.
Amazon End Of Season Sale: इन 9 मेकअप प्रोडक्ट्स पर मिल रही है 50 फीसदी तक की छूट
4. होंठों का फटना...
होंठों का सर्दियों में फटना आम बात है, लेकिन लिप बाम एक ऐसा ऑप्शन है जो फटे होंठों का एक बेहतर इलाज है. इसलिए सर्दी में अपने साथ लिप बाम रखना बेहद जरूरी बन गया है.
5. स्किन का सेंसिटिव होना...
ठंड के मौसम में स्किन सेंसिटिव रहती है, ऐसे में केयर के लिए सही प्रोडक्ट का चुनाव बेहद जरूरी है. चाहे ठंड हो या गर्मी सेंसिटिव स्किन के लिए बेहतर प्रोडक्ट को ही चुनें.
स्किनकेयर से जुड़े दूसरे प्रोडक्ट खरीदने के लिए यहां क्लिक करें
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं